फेरों से पहले रोकी गई शादी, दुल्हन के मां-बाप को भी पड़ी फटकार, जानिए वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1223413

फेरों से पहले रोकी गई शादी, दुल्हन के मां-बाप को भी पड़ी फटकार, जानिए वजह

डूंगरपुर जिले के सागवाडा उपखंड क्षेत्र के चितरी थाना क्षेत्र के दिवड़ा बड़ा गांव में एक 15 साल की नाबालिग का आज बालविवाह पुलिस की तत्परता से रोक दिया गया. टीम ने दुल्हन के विद्यालय की अंकतालिका और आधार कार्ड की जांच की. जांच में दुल्हन की उम्र 15 मार्च 2007 निकली.

प्रशासन को मिली बालविवाह की सुचना पर पुलिस और प्रशासन ने मौके पर बाल विवाह रुकवाया.

Sagwada: डूंगरपुर जिले के सागवाडा उपखंड क्षेत्र के चितरी थाना क्षेत्र के दिवड़ा बड़ा गांव में एक 15 साल की नाबालिग का आज बालविवाह होने वाला था, लेकिन प्रशासन को मिली बालविवाह की सुचना पर चितरी थाना पुलिस और प्रशासन ने मौके पर जाकर बाल विवाह को रुकवाया. वहीं पुलिस व प्रशासन ने दुल्हन के परिजनों को लड़की के बालिग होने पर विवाह के लिए पाबन्द किया है.

दिवड़ा बड़ा गांव में एक बालविवाह की मिली थी सुचना
डूंगरपुर जिले के सागवाडा तहसीलदार मयूर शर्मा ने बताया की जिला कलेक्टर को डूंगरपुर जिले के चितरी थाना क्षेत्र के दिवड़ा बड़ा गांव में एक बालविवाह की सुचना मिली थी. जिस पर कार्यवाहक कलेक्टर हेमेन्द्र नागर ने मामले की सुचना सागवाडा तहसीलदार को देते हुए बाल विवाह रुकवाने की निर्देश दिए. कार्यवाहक कलेक्टर के निर्देश पर चितरी थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल पंकज कुमार और पटवारी धर्मेन्द्र दिवड़ा गांव पहुंचे.

वहीं टीम ने विवाह सम्बन्धी जानकारी ली तो पता चला की गांव में नाथू पिता हलिया बुनकर की बेटी की शादी आज है. जिस पर टीम नाथू बुनकर के घर पहुंची जहा पर शादी की तैयारिया चल रही थी. जिस पर टीम ने दुल्हन के जन्म सम्बन्धी दस्तावेज परिजनों से मांगे.

ये भी पढ़ें- 27 दिन पहले नाता विवाह कर आई नाबालिग फांसी के फंदे पर लटकी मिली, पिता बोले- हत्या हुई है

टीम ने दुल्हन की अंकतालिका और आधार कार्ड की जांच
इस दौरान टीम ने दुल्हन के विद्यालय की अंकतालिका और आधार कार्ड की जांच की. जांच में दुल्हन की उम्र 15 मार्च 2007 निकली. जिसके आधार पर लड़की की उम्र 15 साल निकली. जिस पर टीम ने ग्राम पंचायत और ग्रामीणों की मौजूदगी में बाल विवाह को रुकवाया गया. वहीं सागवाडा तहसीलदार और टीम ने दुल्हन के पिता को लड़की के बालिग होने के बाद विवाह के लिए पाबंद किया.

अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news