चौरासी थाना क्षेत्र के महूडी पाल गांव में युवक का शव लटका हुआ था. इधर घटना की सुचना पर दिलीप रात को अहमदाबाद से निकला और अलसुबह अपने घर पहुंचा. इसके बाद सुबह परिजनों ने मामले की सुचना चौरासी थाना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया.
Trending Photos
Dungarpur News: जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के महूडी पाल गांव में एक युवक ने अपने घर के पास पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक रात को अपने घर से निकला था इसके बाद वापस नहीं लौटा था. इधर, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवक की मौत के बाद उसके डेढ़ साल के बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया है.
डूंगरपुर जिले के चौरासी थाने के थानाधिकारी अमृतलाल मीणा ने बताया कि महूडी पाल निवासी दिलीप पुत्र लालजी खराड़ी ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में दिलीप ने बताया कि वह अहमदाबाद में काम करता है. रात को उसकी भाभी का फोन आया कि उसका छोटा भाई 29 वर्षीय चेतन खराड़ी रात को किसी काम से घर से गया था. वहीं वापस नहीं लौटा. जिस पर परिजनों ने उसकी काफी तलाश की.
इस दौरान घर के पास एक पेड़ पर चेतन का शव लटका हुआ था. इधर घटना की सुचना पर दिलीप रात को अहमदाबाद से निकला और अलसुबह अपने घर पहुंचा. इसके बाद सुबह परिजनों ने मामले की सुचना चौरासी थाना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- डूंगरपुर में लस्सी के पैसों को लेकर युवक पर किया हमला, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक चेतन के डेढ़ साल का लड़का है. मौत के बाद उसके बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया है.