डूंगरपुर: यहां मिला युवक का शव, पहली पत्नी ने दूसरी महिला पर लगाया शव को कुएं में फेंकने का आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1605136

डूंगरपुर: यहां मिला युवक का शव, पहली पत्नी ने दूसरी महिला पर लगाया शव को कुएं में फेंकने का आरोप

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में एक युवक का शव कुएं में मिलने पर सनसनी फ़ैल गई.घटना को लेकर युवक की पत्नी ने दूसरी महिला पर हत्या का शव को कुएं में फैंकने के आरोप लगाए हैं. शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डूंगरपुर: यहां मिला युवक का शव, पहली पत्नी ने दूसरी महिला पर लगाया शव को कुएं में फेंकने का आरोप

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के सदर थाने के उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया की मंजू पत्नी सोहनलाल अहारी निवासी रमतिया फला मालपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. मंजू अहारी ने रिपोर्ट में बताया की उसके पति सोहनलाल पुत्र पेमजी अहारी कई सालो से अहमदाबाद शहर गांधीनगर में रहकर मजदूरी करते हैं, उनके साथ कृष्णा देवी नाम की दूसरी महिला भी रहती है. मई 2022 में वह और उसका भतीजा चेतन पुत्र थावरचंद अहारी दोनों अहमदाबाद गए थे. 

वहां, पर कृष्णा देवी उसके पति सोहनलाल के साथ पत्नी की तरह रहती थी.जिस पर उसने विरोध किया और दोनों को अलग होने के लिए कहा.लेकिन दोनों ने उसकी बात नही मानी और साथ ही रहने लगे. कृष्णा देवी उसके पति सोहनलाल को कभी मालपुर घर नहीं आने देती थी.10 मार्च को शाम के समय वार्डपंच हेमंत ने उसके जेठ प्रभुलाल को फोन कर बताया की सोहनलाल अहारी नाम के युवक का शव कुए में मिला है.

सुचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव को कुए से बाहर निकलवाया और जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.इधर आज मंजू देवी अहारी ने महिला कृष्णा देवी और उसके सहयोगियों पर षड्यंत्र रचकर उसके पति सोहनलाल की धारदार हथियारों से हत्या करने ओर शव कुएं में फैंकने के आरोप लगाए है, पुलिस ने मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan में नए जिलों के लिए और बढ़ा इंतजार,एक महीने पहले मिलेगी रिपोर्ट, जानिए बड़ी वजह

 

Trending news