जयपुरः राजस्थान के जयपुर में JDA प्रवर्तन दस्ते का जोन-10 में बुलडोजर चला है, इकोलॉजिकल जोन में अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर यह बुलडोजर चला है,जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है. आपको बता दें कि 30 करोड़ कीमत की करीब 20 बीघा सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त कराया गया है.
Trending Photos
जयपुरः JDA के प्रवर्तन दस्ते ने जोन-10 में अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए अवैध कॉलोनियों और बेशकीमती सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण ऊपर बुलडोजर चलाया. पहली कार्रवाई इकोलॉजिकल जोन सावडों की ढाणी,कुण्ड रोड ,जयसिंहपुरा खोर में की गई. जहां जेडीए स्वामित्व के नाले की सरकारी भूमि पर करीब 60×40 मीटर में भूमाफिया लोगों द्वारा अवैध क़ब्जा-अतिक्रमण कर अवैध बाउंड्रीवाल बना ली गई जिसे आज ध्वस्त किया गया.
दूसरी कार्रवाई इकोलॉजिकल जोन-10 में ग्राम-कीलनगढ, जयसिंहपुरा खोर में की गई. यहां जेडीए स्वामित्व की बाजार कीमत 30 करोड़ की करीब 20 बीघा बेशक़ीमती सरकारी भूमि पर भूमाफिया द्वारा अवैध क़ब्जा-अतिक्रमण कर बसाई जा रही ,अवैध कॉलोनी के निर्माणो को ध्वस्त किया गया. बाउंड्रीवाल,पानी का होद, झोपड़ी-छप्पर,तारबंदी और अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया.
तीसरी कार्रवाई ग्राम-चावंड के मंड में 8 बीघा कृषि भूमि पर JDA की बिना अनुमति व स्वीकृति और बिना भूरूपांतरण कराये जगदम्बा विहार-प्रथम के नाम से बसाई जा रही अवैध कॉलोनी के निर्माणो को ध्वस्त किया गया.
चौथी कार्रवाई इकोलॉजिकल जोन-10 में ग्राम-लुनियावास में करीब 2.5 बीघा कृषि भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी के निर्माणो पर बुलडोजर चलाया गया. जेडीए की बिना अनुमति-स्वीकृति और बिना भूरूपांतरण कराये ग्रेवल रोड़ और अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी जिसे ध्वस्त किया गया.