Dungarpur News: राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा समिति के आव्हान पर 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से सात दिन का कार्य बहिष्कार शुरू किया और कलेक्ट्रेट पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया.
Trending Photos
Dungarpur News: राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा समिति के आव्हान पर डूंगरपुर जिले में भी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से सात दिन का कार्य बहिष्कार शुरू किया. इस मौके पर विभाग के अधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर धरना देते हुए प्रदर्शन किया. वहीं, सरकार से मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है.
राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा समिति के आव्हान पर डूंगरपुर जिले के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी आज से सात दिन हड़ताल पर उतर गए हैं. डूंगरपुर जिले के रसद विभाग के रसद अधिकारी, प्रवर्तन अधिकारी और प्रवर्तन निरीक्षक ने अपने कार्य का बहिष्कार करते हुए कलेक्ट्रेट पर अपने मांगों को लेकर धरना दिया.
यह भी पढ़ेंः Anupgarh News: हेरोइन के साथ पकड़े गए गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड, लिव-इन रिलेशनशिप थे रहते
इस मौके पर जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि पदोन्नति हर राजकीय कर्मचारी का अधिकार है, लेकिन रसद विभाग में सरकार की ओर से वर्ष 2018 से अभी तक कोई भी पदोन्नति नहीं की गई है.
वहीं, वेतन विसंगतिया भी सरकार की ओर से दूर नहीं की जा रही है. राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति सेवा समिति प्रवर्तन अधिकारी का पद राजपत्रित करने की मांग कर रहा है, लेकिन उस मामले में भी सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः झुंझुनूं: चिड़ावा कस्बे में श्री हरिनाम प्रभात फेरी को एक साल हुआ पूरा,लगाया छप्पन भोग का प्रसाद
जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर अभी सात दिन का कार्य बहिष्कार किया गया है. वहीं, अगर सात दिन में उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं की जाती है, तो जयपुर में पड़ाव डाला जाएगा.
यह भी पढ़ेंः Mehangai Rahat Camp: डीडवाना में 4 स्थानों पर लगाए गए महंगाई राहत कैंप, जानें कैसा मिलेगा फायदा