Dungarpur news: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू14 फरवरी को बेणेश्वर धाम आएगी. जहां वे लखपति दीदी सम्मेलन में भाग लेंगी. इधर राष्ट्रपति के दौरे को लेकर डूंगरपुर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है.
Trending Photos
Dungarpur news: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू14 फरवरी को बेणेश्वर धाम आएगी. जहां वे लखपति दीदी सम्मेलन में भाग लेंगी. इधर राष्ट्रपति के दौरे को लेकर डूंगरपुर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है. वही दौरे को लेकर आज संभागीय आयुक्त नीरज के पवन और आईजी एस परिमला ने बेणेश्वर धाम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
परिमला आज बेणेश्वर धाम पहुंचे
बेणेश्वर धाम पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की प्रस्तावित यात्रा को लेकर सम्भागीय आयुक्त नीरज के पवन व आईजी एस परिमला आज बेणेश्वर धाम पहुंचे. जहा दोनों अधिकारियो ने जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह व एसपी कुन्दन कुवारिया के साथ दौरे की तैयारियों का जायजा लिया.
अधिकारियों ने हेलिपैड, सभा स्थल, मंच, वाल्मीकि मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर सहित संग्रहालय में बैठक कक्ष सहित तमाम व्यवस्थाओ का जायजा लिया और व्यवस्थाओ को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
ये रहेगा कार्यक्रम
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 14 फरवरी को दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर विशेष हेलीकॉप्टर से बेणेश्वर धाम आएंगी. हेलीपेड पर असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी, ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ीलाल मीणा, हेमंत मीणा, ओटाराम देवासी, सांसद कनकमल कटारा, समेत अधिकारी उनका स्वागत करेंगे.
इसके बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू हरी मंदिर में दर्शन करेगी. महंत अच्युतानंद महाराज बेणेश्वर धाम के महत्व और आस्था के बारे में जानकारी देंगे. इसके बाद राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू बेणेश्वर धाम पर आयोजित होने वाले लखपति दीदी सम्मेलन में हिस्सा लेगी. करीब 3 घंटे 35 मिनट तक बेणेश्वर धाम पर रुकने के बाद वे विशेष हेलीकॉप्टर से उदयपुर के लिए रवाना हो जाएगी.
यह भी पढ़ें:कुख्यात अपराधी ऋतिक बॉक्सर पुलिस रिमांड में बोलेगा ,कई राज खोलेगा
यह भी पढ़ें:EO अनिल कुमार ने किया शहर दौरा, लोगों से हाथ जोड़ अतिक्रमण ना करने की अपील
यह भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर साढ़े दस लाख की ठगी,थाने में दर्ज हुआ मामला