कलाम कोचिंग पर पड़ी ED की रेड तो गोविन्द सिंह डोटासरा बोले- मेरा कोई लेना देना नहीं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1814166

कलाम कोचिंग पर पड़ी ED की रेड तो गोविन्द सिंह डोटासरा बोले- मेरा कोई लेना देना नहीं

सीकर में कलाम कोचीन पर पेपरलीक मामले में ईडी की कार्रवाई होने पर पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ने अपना बयान दिया है. डूंगरपुर जिले के दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि कलाम कोचिंग से मेरा कोई लेना देना नहीं है.

कलाम कोचिंग पर पड़ी ED की रेड तो गोविन्द सिंह डोटासरा बोले- मेरा कोई लेना देना नहीं

Govind Singh Dotasara on ED Raid Kalam Coaching : सीकर में कलाम कोचीन पर पेपरलीक मामले में ईडी की कार्रवाई होने पर पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ने अपना बयान दिया है. डूंगरपुर जिले के दौरे के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि कलाम कोचिंग से मेरा कोई लेना देना नहीं है. वही अगर ईडी की रेड हुई है तो जिसने गड़बड़ी की होगी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.  

मीडिया से रूबरू होते हुए डोटासरा ने कहा की ईडी की कार्रवाई पीछे 3 चार महीने से चल रही है. वे सीकर भी जा सकते है. वहीं जो एजेंसियां काम कर रही है वे स्वतंत्र और पारदर्शिता पूर्व काम करे. उन्होंने कहा की अगर कोई दिक्कत या गड़बड़ी पाई जायेगी तो वे अपनी कार्रवाई करेंगे. वही उन्होंने साफ कहा की कलाम कोचिंग से मेरा कोई लेना देना नही है. ईडी मेरे वहा नही गई है ना ही ईडी ने उन्हें फोन किया. कलाम कोचिंग पर ईडी गई है अगर वहा गड़बड़ी निकलेगी तो वहा ईडी कार्रवाई करेगी. गोविंद सिंह डोटासरा न कभी थकता है और न ही डरता और घबराता है.

ये भी पढ़ें-

राजस्थान का वो शिव मंदिर जहां बाल श्रीकृष्ण का हुआ था मुंडन, मानें जाते हैं राजपूतों के कुलदेवता

10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी करने का मौका,  30 हजार से ज्यादा पद पर निकली बंपर भर्ती

Trending news