उन्होंने बताया कि जब ग्रामीण बिजली विभाग की ठेका कंपनी एफआरटी कार्मिकों को फोन करते हैं तो वे लोग फोन नहीं उठाते हैं.
Trending Photos
Dungarpur: डूंगरपुर जिले में डूंगरपुर पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई. डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा की मौजूदगी में आयोजित बैठक काफी हंगामेदार रही. बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जनता की समस्याओं और मुद्दों को उठाते हुए अधिकारियों से जवाब मांगा. वहीं समस्याओं का समाधान नहीं होने पर हंगामा किया. गांवों में रात में बिजली कटौती व एफआरटी द्वारा फोन नही उठाने पर विधायक ने नाराजगी जताई और चेतावनी देते हुए कहा कि एफआरटी वाले अपना रवैया सुधार ले नहीं तो बोरिया बिस्तर बांध लें.
डूंगरपुर पंचायत समिति सभागार में प्रधान कांता कोटेड की अध्यक्षता में पंचायत समिति की साधारण सभा का आयोजन किया गया. साधारण सभा की बैठक में डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा सहित सभी पंचायत समिति सदस्य सरपंच और ग्राम विकास अधिकारियों के साथ ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. साधारण सभा की बैठक में बिजली पानी व मजदूरी का मुद्दा छाया रहा. बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने बताया कि रात को ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली विभाग की ओर से लाइट बंद रहती है. जिसके चलते ग्रामीणों को बड़ी ही परेशानी का सामना करना पड़ता है.
उन्होंने बताया कि जब ग्रामीण बिजली विभाग की ठेका कंपनी एफआरटी कार्मिकों को फोन करते हैं तो वे लोग फोन नहीं उठाते हैं. इधर इस मामले में डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने नाराजगी व्यक्त की और बिजली विभाग के कार्मिकों को सीधे-सीधे चेतावनी दी कि वे काम के प्रति अपना रवैया सुधार लें अन्यथा बोरिया बिस्तर बांध ले को तैयार रहें. इधर बैठक में पिपलादा सरपंच ने जलदाय विभाग के कार्मिकों की भी शिकायत की.
उन्होंने कहा कि पिपलादा स्कूल में लंबे समय से हैंडपंप खराब है. जिसके बारे में कई बार उन्हें अवगत भी कराया गया लेकिन जलदाय विभाग के कार्मिकों ने हैडपंप तो ठीक नहीं किया बल्कि 10 पाइप का फर्जी बिल भी लगा कर उठा लिया. जिस पर भी विधायक गणेश घोघरा ने नाराजगी जताते हुए विभाग के एईएन को मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए.
साधारण सभा की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने लंपी वायरस को लेकर भी पशु पालन विभाग पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लंपी वायरस से ग्रसित मवेशियों के इलाज व दवाओं के लिए निशुल्क व्यवस्था है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को विभाग की ओर से इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. पशुपालकों को मजबूरी में अपनी जेब से खर्चा करते हुए अपने मवेशियों का इलाज करवाना पड़ रहा है.
इधर बैठक में मनरेगा योजना के तहत राजस्थान सरकार की 25 दिन अतिरिक्त रोजगार दिए. जाने की घोषणा को लेकर डूंगरपुर पंचायत समिति की 37 पंचायतों के लिए 9 करोड़ के बजट का भी अनुमोदन किया गया. इधर बैठक के अंत में डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने बैठक को संबोधित किया अपने संबोधन में विधायक घोघराने कहा कि सरकार की ओर से आमजन के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन योजनाओं के जानकारी के अभाव में लोगों को उनका लाभ नहीं मिल पाता है. ऐसे में विधायक घोगरा ने बैठक में मौजूद ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आमजन को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए पात्र व्यक्ति को उन योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं.
Reporter-Akhilesh Sharma
खबरें और भी हैं...
बिना मेकअप के ऐसी दिखती हैं अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी, वीडियो हो रहा वायरल
Trending Photo : तीसरी क्लास के बच्चे ने शादी पर लिखा ऐसा निबंध, टीचर के छूट गए पसीने
Makrana News : पानी पी रहा था भतीजा, चाचा ने फावड़े से काट डाला हत्यारा चाचा फरार