राहुल गांधी और सीएम गहलोत कल जाएंगे बेणेश्वर धाम, डूंगरपुर की जनता को देंगे करोड़ों की सौगात
Advertisement

राहुल गांधी और सीएम गहलोत कल जाएंगे बेणेश्वर धाम, डूंगरपुर की जनता को देंगे करोड़ों की सौगात

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई नेता कल 16 मई को डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम आएंगे. बारिश के दिनों में टापू बनने वाले बेणेश्वर धाम  पर 132 करोड़ के हाईलेवल पूल निर्माण का शिलान्यास करेंगे.

राहुल और गहलोत

Aspur: कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के कई नेता कल 16 मई को डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम आएंगे. बारिश के दिनों में टापू बनने वाले बेणेश्वर धाम  पर 132 करोड़ के हाईलेवल पूल निर्माण का शिलान्यास करेंगे.

यह भी पढ़ें-'उदयपुर नव संकल्प ऐलान', राहुल ने कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों को लेकर कही ये बड़ी बात

राहुल गांधी और मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बेणेश्वर धाम पर प्रशासन व प्रशासन की ओर से तैयारिया की जा रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल 16 मई को सुबह 11 बजे विशेष हेलीकॉप्टर से बेणेश्वर धाम आएंगे. उनके साथ कांग्रेस के कई दूसरे बड़े नेता भी साथ रहेंगे. राहुल गांधी बेणेश्वर धाम पर हरी मंदिर में दर्शन के बाद महंत अच्युतानंद महाराज से धाम को लेकर बातचीत करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेणेश्वर धाम पर 132 करोड़ की लागत से बनने वाले पूल का शिलान्यास करेंगे.

यहां से हेलीकॉप्टर में बैठकर बेणेश्वर धाम से पूल के दूसरी ओर बांसवाड़ा जिले में सभा को संबोधित करेंगे. सभा में डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, समेत एमपी, गुजरात के लोग भी जुटेंगे. सभा के बाद राहुल गांधी हेलीकॉफ्टर से उदयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दौरे को लेकर विशेष पंडाल तैयार किया जा रहा है. जहां एक लाख से ज्यादा लोग भीषण गर्मी में भी बैठ सकेंगे. वहीं भारी भीड़ और वाहनों के आने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी इंतजाम किए जा रहे हैं. राहुल गांधी की ये सभा राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कई मायनों में खास है. राहुल गांधी इसी सभा से राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र में परंपरागत वोट बैंक को साधने का प्रयास करेंगे.
 
ये है पूल की खासियत-
1. बेणेश्वर धाम पर 132 करोड़ की लागत से पूल बनेगा.
2. पूल की लंबाई 1387 मीटर होगी.
3. पूल की चौड़ाई 13 मीटर होगी.
4. 36 पिल्लरो पर पूरा पूल खड़ा होगा.
5. साबला से गनोड़ा ओर बेणेश्वर से भटवाड़ा मार्ग पर बीच में सर्कल बनेगा.
6. बेणेश्वर से भटवाड़ा मार्ग पर पुल की लंबाई 87 मीटर ओर चौड़ाई 13 मीटर होगी.

Reporter- Akhilesh Sharma

Trending news