Trending Photos
Rajasthan राजस्थान में जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ने लगा है. बीजेपी ने मरूधरा की जनता को रिझाने के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया है साल 2018 के विधानसभा चुनाव में डूंगरपुर जिले की चार में से दो विधानसभा सीट जीतने वाली भारतीय ट्राइबल पार्टी ने 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है.
डूंगरपुर शहर के एक होटल में बीटीपी के प्रदेश अध्यक्ष वेलाराम घोघरा ने प्रेस वार्ता कर भारतीय ट्राइबल पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल मुद्दों की जानकारी दी.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ वेलाराम घोघरा ने कहा कि भारतीय ट्राइबल पार्टी "सेफ ट्राइबल-सेफ नेचर" की तर्ज पर काम करेगी. उन्होंने बताया की आदिवासी इलाके में बीटीपी रोजगार के अवसर पैदा करने, रोजगार के लिए होने वाले पलायन को रोकने की दिशा में काम करेगी. वही शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र मेंबेहतर काम करने के साथ प्रकृति की रक्षा के लिए प्रयास किए जाएंगे.
घोघरा ने बताया कि आदिवासी इलाके के विकास के लिए उनके चुनावी घोषणा पत्र में 36 घोषणाएं की जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि बीटीपी के विधायक जीत करते हैं तो इन घोषणाओं को पूरा कराया जाएगा.
कांग्रेस के 7 वादों पर BJP प्रत्याशी गोपाल शर्मा का प्रहार, दिया यह बड़ा बयान
विद्याधरनगर में दिया कुमारी का जनसंपर्क, बोलीं- 25 नवम्बर को जनता देगी करारा जवाब