Dungarpur News: टापू में बदला बेणेश्वर धाम! 3 पुलों पर चल रही है 5 से 7 फीट पानी की चादर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2414183

Dungarpur News: टापू में बदला बेणेश्वर धाम! 3 पुलों पर चल रही है 5 से 7 फीट पानी की चादर

Dungarpur News: डूंगरपुर जिला में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. इधर बांसवाड़ा के माही बांध और डूंगरपुर जिले के सोम कमला आंबा बांध के गेट खुलने के बाद सोम व माही नदी के पानी की आवक होने से डूंगरपुर जिले का बेणेश्वर धाम टापू में तब्दील हो गया है. 

Dungarpur News

Dungarpur News: डूंगरपुर जिला में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. इधर बांसवाड़ा के माही बांध और डूंगरपुर जिले के सोम कमला आंबा बांध के गेट खुलने के बाद सोम व माही नदी के पानी की आवक होने से डूंगरपुर जिले का बेणेश्वर धाम टापू में तब्दील हो गया है. धाम को जोड़ने वाले 3 पुलों पर पानी की चादर चल रही है. 

भारी बारिश के बाद टापू में बदला बेणेश्वर धाम
बांसवाड़ा के माही बांध और डूंगरपुर के सोम कमला आंबा बांध के गेट खुलने के बाद माही और सोम नदी में पानी की आवक हो रही है. वहीं, नदियों में पानी की आवक बढ़ने से जिले का त्रिवेणी जल संगम बेणेश्वर धाम पुल के डूब जाने से टापू में तब्दील हो गया है. आज अल सुबह बेणेश्वरधाम से गुजरती सोम, और जाखम नदी में पानी की आवक बढ़ने से धाम को जोड़ने वाले साबला, गनोड़ा व वलाई पल पानी में डूब गए. जिसके चलते धाम पर जाने वाले मार्ग अवरुद्ध हो गए. 

5 से 7 फिट चल रही है पानी की चादर 
बांध को जोड़ने वाले तीनों पुलों पर करीब 5 से 7 फिट पानी की चादर चल रही है. वहीं, टापू में मंदिर पुजारी, होटल कर्मी सहित करीब 20 लोग मौजूद हैं, जो सुरक्षित हैं. इधर पुलिस व प्रशासन भी बारिश के चलते अलर्ट है. पुलिस विभाग की ओर से तीनों पुलों से पहले पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. ताकि कोई भी व्यक्ति उन पुलों से गुजर नहीं सके. वहीं, प्रशासन ने लोगों से बहते हुए पानी में से वाहन व पैदल नहीं निकलने की भी अपील की है.

ये भी पढ़ेंः राजस्थान BJP के पहले सदस्य बने CM, भजनलाल बोले- राज के लिए नहीं, इसलिए करते राजनीति

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news