डूंगरपुर में फलों के बगीचे में फंस गया एक दुर्लभ जानवर, देखने वालों की लग गई भीड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1121195

डूंगरपुर में फलों के बगीचे में फंस गया एक दुर्लभ जानवर, देखने वालों की लग गई भीड़

डूंगरपुर शहर के फरासवाड़ा स्थित फलों के बगीचे में लगे पिंजरे में दुर्लभ जानवर सेही फंस गया. शरीर पर नुकीले तीर जैसे बालों वाला सेही जानवर मोहल्ले वासियों के लिए कौतुहल का विषय बन गया और मोहल्ले के बच्चे सहित अन्य लोगों ने पिंजरे में बंद सेही को नजदीक से निहारा. 

जंगली जानवर अक्सर फलों को नुकसान पहुचाते हैं.

Dungarpur: राजस्थान के डूंगरपुर शहर के फरासवाड़ा स्थित फलों के बगीचे में लगे पिंजरे में दुर्लभ जानवर सेही फंस गया. शरीर पर नुकीले तीर जैसे बालों वाला सेही जानवर मोहल्ले वासियों के लिए कौतुहल का विषय बन गया और मोहल्ले के बच्चे सहित अन्य लोगों ने पिंजरे में बंद सेही को नजदीक से निहारा. बाद में सेही को सुरक्षित वनक्षेत्र में छोड़ा गया. शहर के महारावल स्कूल के पास फरासवाड़ा मोहल्ले में स्थित भैरवा बगीचा के मालिक जुमा इस्माइल ने बताया कि वे उनके बगीचे में विभिन्न प्रकार के फलों की खेती करते हैं.

जंगली जानवर अक्सर फलों को नुकसान पहुचाते हैं. इसलिए फलों की सुरक्षा के लिए उन्होंने बगीचे में एक पिंजरा लगा रखा है. जुमा इस्माइल ने बताया कि रात करीब 3 बजे उनके पालतू कुत्ते के भौकने की आवाज आई तो वे उठकर बगीचे में गए. इस दौरान उन्होंने देखा कि पिंजरे में एक वयस्क सेही फंसा हुआ था. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान के कई जिलों में भी बारिश की चेतावनी, जानिए अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

जुमा इस्माइल ने बताया कि सेही जानवर नारियल, अमरुद, अनार, केले सहित फलों नुकसान पहुंचता है. साथ ही जमीन के निचे उगने वाली सब्जियों आदि को खा जाता है. इस्माइल ने बताया कि ऐसे जानवरों की रोकथाम के लिए ही उन्होंने बगीचे में पिंजरा लगाया है, जिसमें बीती रात वयस्क सेही फंस गया. सेही के शरीर पर तीर के समान नुकीले और सख्त बाल होते हैं. दुश्मन के सामने आने पर या असुरक्षित महसूस होने पर सेही अपने शरीर से इनको तीर के समान छोड़ता है.

इस वजह से सेही के आस-पास खड़े रहना खतरे से खाली नहीं है. इधर सेही के पिंजरे में फंसने के बाद बगीचे के मालिक जुमा इस्माइल ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी. सुचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सेही को पिंजरे से निकालकर वनक्षेत्र में ले जाकर सुरक्षित मुक्त किया.

Report: Akhilesh Sharma

Trending news