Rajasthan Weather: राजस्थान के कई जिलों में भी बारिश की चेतावनी, जानिए अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1120626

Rajasthan Weather: राजस्थान के कई जिलों में भी बारिश की चेतावनी, जानिए अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Today: बीते 1 सप्ताह से रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीती रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात के तापमान में एक से दो डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: पिछसे 3 दिनों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब एक बार फिर से राजस्थान में आसमान साफ नजर आने लगा है. अचानक बदलने मौसम से कुछ शहरों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक गुरुवार से अब गर्मी सताएगी और अगले 4 दिन मौसम साफ रहेगा. तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही अब गर्मी और उमस भी लोगों को सताना शुरू करेगी.

यह भी पढ़ें: शराब के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी, राजस्थान में खुलेंगी मॉल जैसी दुकाने, मिलेंगे प्रीमियम ब्रांड

प्रदेश में रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज
बीती रात करीब सभी जिलों में रात का पारा 14 डिग्री पार दर्ज
करीब आधा दर्जन जिलों में रात का पारा 18 डिग्री पार दर्ज
20.7 डिग्री के साथ बाड़मेर में सबसे गर्म रात दर्ज
जयपुर में भी बीती रात का पारा पहुंचा 19.1 डिग्री पर
रात की गर्मी और उमस ने लोगों को सताना किया शुरू
हालांकि आज भी कई जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी

बीते 1 सप्ताह से रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीती रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात के तापमान में एक से दो डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, 20.7 डिग्री के साथ बाड़मेर में सबसे गर्म रात दर्ज की गई. इसके साथ ही राजधानी जयपुर में बीती रात का तापमान 19.1 डिग्री पर पहुंच चुका है. प्रदेश के सभी जिलों में रात का तापमान जहां 14 डिग्री के पार किया जा रहा है. वहीं, प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जा रहा है.

रात के तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही जहां गर्मी और उमस सताने लगी है. वहीं, आज भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की मौसम विभाग ने संभावना जताई है. दौसा, करौली, धौलपुर, टोंक में आज कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी की गई है. इसके साथ ही अगले 24 घंटों के बाद प्रदेश में मौसम पूरी तरीके से शुष्क बना रहने के चलते दिन और रात के तापमान में करीब 2 से 3 डिग्री तक और बढ़ोतरी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

रात का तापमान बढ़ने के साथ ही सताने लगी गर्मी, उमस
अजमेर  16.5 डिग्री
भीलवाड़ा  12.8 डिग्री
वनस्थली  15.4 डिग्री
अलवर  16.6 डिग्री
जयपुर  19.1 डिग्री
पिलानी  14.3 डिग्री
सीकर  13.5 डिग्री
कोटा  16.8 डिग्री
बूंदी  15.4 डिग्री
चित्तौड़गढ़  14 डिग्री
डबोक  14.5 डिग्री
बाड़मेर  20.7 डिग्री
जैसलमेर  18.5 डिग्री
जोधपुर  19.6 डिग्री
फलोदी  19.6 डिग्री
बीकानेर  16.6 डिग्री
चूरू  14.4 डिग्री
श्रीगंगानगर  15.5 डिग्री
धौलपुर  18.6 डिग्री
नागौर  15.2 डिग्री
डूंगरपुर  16.8 डिग्री
फतेहपुर  17.7 डिग्री
करौली  17.1 डिग्री

Trending news