डूंगरपुर में सड़क सुविधा से क्षतिग्रस्त सड़कों से जूझ रहे गांवों को मिलेगी राहत, मुख्यमंत्री के बजट घोषणा को मिली स्वीकृत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1277752

डूंगरपुर में सड़क सुविधा से क्षतिग्रस्त सड़कों से जूझ रहे गांवों को मिलेगी राहत, मुख्यमंत्री के बजट घोषणा को मिली स्वीकृत

प्रदेश के आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में सड़क सुविधा से वंचित और क्षतिग्रस्त सड़कों से जूझ रहे गांवों को जल्द राहत मिलेगी. 

डूंगरपुर में सड़क सुविधा से क्षतिग्रस्त सड़कों से जूझ रहे गांवों को मिलेगी राहत

Dungarpur: प्रदेश के आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में सड़क सुविधा से वंचित और क्षतिग्रस्त सड़कों से जूझ रहे गांवों को जल्द राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत सरकार ने 40 करोड़ का बजट सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृत किया है, जिसमें जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 करोड़ की लागत से सड़को का निर्माण करवाया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- डूंगरपुर: पुलिस की बड़ी कार्रवाई महुआ वाश किया नष्ट,एक गिरफ्तार

सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से सागवाडा विधानसभा क्षेत्र में 13 सड़के, डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में 10, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 16 और आसपुर विधानसभा क्षेत्र में 16 सड़कों का निर्माण होगा. प्रदेश के आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले के जिन क्षेत्रो में सड़क की सुविधा नहीं है. उन क्षेत्र के गांवों के ग्रामीणों को जल्द ही बड़ी ही राहत मिलेगी. 

राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत ऐसे गांवों में सडको के निर्माण के लिए 40 करोड़ रूपए का बजट स्वीकृत कर दिया है. डूंगरपुर जिले के सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता नारायणलाल मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण की घोषणा की गई थी. 

इस घोषणा के तहत राज्य सरकार ने डूंगरपुर जिले की चार विधानसभा क्षेत्रो के लिए 40 करोड़ रूपए का बजट स्वीकृत कर दिया है. उन्होंने बताया की इस बजट से जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में 121 किलोमीटर लम्बी 55 सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा. सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता नारायणलाल मीणा ने बताया कि विभाग की ओर से सागवाडा विधानसभा क्षेत्र में 13 सड़के, डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र में 10, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 16 और आसपुर विधानसभा क्षेत्र में 16 सड़को का निर्माण होगा. 

उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से बजट स्वीकृत होने पर अब जल्द ही विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर लगाए जाएंगे. वहीं बारिश के बाद इन सडको के निर्माण कार्य को शुरू करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन सड़कों के निर्माण से स्थानीय लोगों को आवगमन में सुविधा मिलेगी और उनकी राह आसान होगी.

Reporter: Akhilesh Sharma

Trending news