Rajasthan News: उदयपुर से डूंगरपुर आ रही रोडवेज बस पलटी, 24 से ज्यादा यात्री घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2263831

Rajasthan News: उदयपुर से डूंगरपुर आ रही रोडवेज बस पलटी, 24 से ज्यादा यात्री घायल

Rajasthan News: उदयपुर से डूंगरपुर आ रही रोडवेज बस पलट गई. इस दौरान हादसे में 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. मामले की जांच की जा रही है.

Rajasthan News: उदयपुर से डूंगरपुर आ रही रोडवेज बस पलटी, 24 से ज्यादा यात्री घायल

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में उदयपुर रोड पर वागदरी गांव के पास एक रोडवेज बस बेकाबू होकर पलट गई. हादसे ने बस में सवार 2 दर्जन (24 यात्री)से अधिक यात्री घायल हो गए.

घायलों का अस्पताल में इलाज शुरू

डूंगरपुर रोडवेज की बस उदयपुर से डूंगरपुर आ रही थी. हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया. घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों के जरिए डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए और भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.

उदयपुर से डूंगरपुर की तरफ आ रही थी बस

डूंगरपुर रोडवेज की एक बस आज शनिवार शाम के समय उदयपुर से डूंगरपुर की तरफ आ रही थी. इसी दौरान वागदरी के पास बस बेकाबू होकर पलट गई. घटना के समय बस सवारियों से भरी हुई थी. बस पलटने से बैठी सवारियों को हाथ, पैर, सिर ओर शरीर पर कई  जगह गंभीर चोटें आईं.मौके पर चीख पुकार मच गई.

लोगों ने रुककर बस से घायलों को बाहर निकाला

रोड से गुजर रहे लोगों ने रुककर बस से घायलों को बाहर निकाला. इसके बाद एंबुलेंस से डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए. यहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ महेंद्र डामोर के साथ डॉक्टरों की टीम ने घायलों को जांच के बाद भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है.

Trending news