Sagwara: रस्सी टूटने से कुएं में गिरे 3 बच्चे, डूबने से 1 बच्ची की मौत, 2 की बचाई गई जान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1336894

Sagwara: रस्सी टूटने से कुएं में गिरे 3 बच्चे, डूबने से 1 बच्ची की मौत, 2 की बचाई गई जान

डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र के बैण गांव में कुएं पर नहाते समय 3 बच्चे कुएं में गिर गए. इस दौरान डूबने से एक 11 साल के मासूम की मौत हो गई, जबकि उसके 2 चचेरे भाई बहन को बचा लिया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया.

कुएं में गिरे 3 बच्चे

Sagwara: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र के बैण गांव में कुएं पर नहाते समय 3 बच्चे कुएं में गिर गए. इस दौरान डूबने से एक 11 साल के मासूम की मौत हो गई, जबकि उसके 2 चचेरे भाई बहन को बचा लिया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया. वहीं घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है. 

डूंगरपुर जिले के वरदा थाने के थानाधिकारी रामेंग पाटीदार ने बताया कि चेतनलाल पुत्र धुलेश्वर परमार निवासी बैण ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमें बताया कि उसका छोटा भाई राकेश (11), छोटी बहन सुमित्रा (12) और चचेरी बहन सोनिया (11) पुत्री पप्पूलाल परमार तीनों घर के पास ही कुएं पर नहाने गई थी. कुआं पानी से फुल भरा होने की वजह से तीनों कुएं पर लगी रस्सी को पकड़कर नहा रहे थे. 

इसी दौरान कुएं पर लगी रस्सी टूट गई और तीनों कुएं में गिर गए और इससे तीनों डूबने लगे. इसे देख चचेरा भाई हितेश दौड़कर आया और तीनों को बाहर निकालने लगा. हितेश ने राकेश और सुमित्रा को जिंदा बचा लिया लेकिन सोनिया डूब गई और उसे बचाने के लिए कई बार पानी में गोते लगाए लेकिन उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव के लोग इकट्ठे हो गए. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan Weather : बाढ़ के बाद अब उबल रहा राजस्थान, मौसम विभाग के मुताबिक 8 सिंतबर के बाद बदलेंगे हालात

ग्रामीणों ने घटना की सूचना वरदा थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना पर वरदा थानाधिकारी रामेंग पाटीदार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटना की जानकारी ली और ग्रामीणों की मदद से सोनिया के शव को कुएं से बाहर निकाला. वहीं शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने शव को सागवाड़ा हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है. मासूम सोनिया के पिता पप्पूलाल परमार मुंबई में नौकरी करने के चलते नहीं आ सके. इस पर वरदा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है, फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.

Reporter: Akhilesh Sharma

डूंगरपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

राजस्थान सरकार की विफलताओं के लिए भाजपा निकालेगी जन आशीष पदयात्रा, पुनियां होंगे शामिल

सांसद रंजीता कोली के करीबी कृपाल जघीना की गोली मार कर हत्या, डीआरयूसीसी मेम्बर थे कृपाल

झुंझुनूं: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आएंगे पैतृक गांव किठाना, अलर्ट मोड पर प्रशासन

Trending news