डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार सागवाड़ा पहुंची. जिले की पहली महिला एसपी डोगरा ने सागवाड़ा पुलिस थाने का निरीक्षण किया.
Trending Photos
Sagwara: डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने डूंगरपुर एसपी का पदभार संभालने के बाद सागवाड़ा क्षेत्र के दौरा किया. इस दौरान एसपी डोगरा ने सागवाड़ा थाने का निरीक्षण करते हुए सागवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक व थानाधिकारी से कानून व्यवस्था और आपराधिक गतिविधीयो को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कमजोरों और महिलाओं से जुड़े अपराधो पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए.
डूंगरपुर जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार सागवाड़ा पहुंची. जिले की पहली महिला एसपी डोगरा ने सागवाड़ा पुलिस थाने का निरीक्षण किया.
इस दौरान एसपी डोगरा ने थाने के अनुसंधान कक्ष, रिकॉर्ड रूम, मालखाना, कम्प्यूटर रूम आदि का जायजा लेते हुए थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह से जानकारी ली. वहीं, इसके बाद एसपी राशि डोगरा ने सागवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक नरपत सिंह और थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह से थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था और आपराधिक मामलों पर चर्चा की.
इस दौरान एसपी डोगरा ने दोनों अधिकारियों से कमजोरों और महिलाओं से जुड़े अपराधो पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए. एसपी ने बीट प्रभारियों और अधिकारियो से क्षेत्र के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं, एसपी ने थाने में दर्ज प्रकरणों के बारे में जानकारी लेते हुए पेंडिंग प्रकरणों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए.
इसके बाद एसपी राशि डोगरा मीडिया से रूबरू हुई, जिसमे उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताया. वहीं, सागवाड़ा क्षेत्र में क्वार्ट्ज पत्थर के अवैध खनन के सवाल पर एसपी ने कहा कि पुलिस की ओर से खनन विभाग के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करेंगे.
अवैध शराब के सवाल पर एसपी ने कहां कि डूंगरपुर बोर्डर जिला है, ऐसे में यहां अवैध शराब का रूट है. हम यह सुनिश्चित करें कि ऐसे मामलों में पुलिस की संलिप्तता न हो और आने वाले दिनों में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
Reporter- Akhilesh Sharma
ये भी पढ़ें : टीना डाबी से तलाक के बाद अतहर आमिर कर रहे दूसरी शादी, जानें कौन है खूबसूरत दुल्हन
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें