Video: बॉर्डर पर आपस में भिड़ गए पाकिस्तानी और राजस्थानी हिरण, लड़ाई देख आ जाएगी मौज

Viral Video: जब-जब बॉर्डर पर लड़ाई की बात आती है तो दोनों देशों के सैनिक आपस में भिड़ते दिखाई देते हैं लेकिन आज के वीडियो में आप पाकिस्तानी और हिंदुस्तानी हिरण को खतरनाक लड़ाई करते देखेंगे. दोनों का गुस्सा बहुत ज्यादा है. देखने से तो ऐसा लगता है कि अगर इनके बीच जाली का बॉर्डर न होता तो अंजाम न जाने क्या होता?

Video: बॉर्डर पर आपस में भिड़ गए पाकिस्तानी और राजस्थानी हिरण, लड़ाई देख आ जाएगी मौज

Viral Video: अक्सर जब आप अपना टीवी खोलते हैं या सुबह अखबार पढ़ते हैं तो कई बार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान संग लड़ाई की खबरें पढ़ने-सुनने को मिलती रहती हैं. अक्सर पाकिस्तान के सैनिक सीजफायर का उल्लंघन करते हैं या फिर हमारे मुल्क में घुसपैठ की कोशिश करते हैं, जिसके चलते हिंदुस्तानी सेना को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ती है.

Trending Now

फिल्मों में भी आपने हिंदुस्तान-पाकिस्तान की लड़ाइयां तमाम बार देखी होंगी लेकिन आज आपको भारतीय बॉर्डर पर की एक ऐसी लड़ाई दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपका सीना तो गर्व से चौड़ा हो ही जाएगा, साथ ही आपको चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान भी आ जाएगी. वीडियो का नजारा देखकर आपको हिंदुस्तानी मिट्टी की ताकत का अंदाजा भी हो जाएगा.

जब-जब बॉर्डर पर लड़ाई की बात आती है तो दोनों देशों के सैनिक आपस में भिड़ते दिखाई देते हैं लेकिन आज के वीडियो में आप पाकिस्तानी और हिंदुस्तानी हिरण को खतरनाक लड़ाई करते देखेंगे. दोनों का गुस्सा बहुत ज्यादा है. देखने से तो ऐसा लगता है कि अगर इनके बीच जाली का बॉर्डर न होता तो अंजाम न जाने क्या होता?

तु #पाकिस्तान का हिरण और मै #भारत का...आ लड़ाई-लड़ाई खेलते हैं...!!#India & #Pakistan बॉर्डर का दृश्य.. pic.twitter.com/wIK2JFdjP8

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बॉर्डर का नजारा नजर आ रहा है. बॉर्डर की जाली के दूसरी तरफ के हिस्से को पाकिस्तान का और एक अपने भारत का बताया जा रहा है. दोनों तरफ एक-एक हिरण दिख रहे हैं, जोकि काफी गुस्से में हैं और सींगों से एक-दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं. 

दोनों की लड़ाई बेहद दिलचस्प नजर आ रही है. दोनों ऐसे लड़ रहे हैं कि मानों सच में इन्हें सरहदों की जानकारी हो. वीडियो को VinoBhojak नाम के X हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को 47 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोग इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा है कि शुक्र है परिंदो को नहीं पता की, उनका मज़हब और सरहदें क्या हैं, वरना रोज आसमान से खून की बारिश होती.

Trending news