Video: आज है हनुमानजी का पवित्र मंगलवार, क्या बजरंगबली करेंगे BJP का 400 पार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2277634

Video: आज है हनुमानजी का पवित्र मंगलवार, क्या बजरंगबली करेंगे BJP का 400 पार

Viral Video: सोशल मीडिया पर तमाम तरह के मजेदार राजनीतिक मीम्स जमकर वायरल हो रहे हैं. दरअसल, अलग-अलग पार्टियों के नेता और समर्थक अपनी जीत का गुणगान गा रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी समर्थक का दावा है कि आज 'हनुमानजी का मंगलवार है, पूड़ी-सब्जी के साथ बूंदी भी बनाई गई है, बीजेपी हेडक्वॉटर पर पवित्र मंगलवार, होंगे 400 पार. इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही एएनआई का वीडियो भी जोड़ा गया है, जिसमें सब्जी-पूड़ी बनाई जा रही है.

lok sabha election - zee rajasthan

Viral Video: आज का दिन पूरे देश के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. पूरे देश में आज नई सरकार के लिए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हुई वोटिंग की काउंटिंग की जा रही है. राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में भी काफी गहमागहमी का माहौल है. 

लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर तमाम अनुमान, दावों और अटकलों के बाद आज परिणाम आएगा. किसके सिर पर होगा ताज, फैसला आज शाम तक हो जाएगा. ईवीएम से जनता का जनमत बाहर निकलने के साथ फैसला होगा. आज ईवीएम खुलने के साथ 266 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. 

इन सबके बीच सोशल मीडिया पर तमाम तरह के मजेदार राजनीतिक मीम्स जमकर वायरल हो रहे हैं. दरअसल, अलग-अलग पार्टियों के नेता और समर्थक अपनी जीत का गुणगान गा रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी समर्थक का दावा है कि आज 'हनुमानजी का मंगलवार है, पूड़ी-सब्जी के साथ बूंदी भी बनाई गई है, बीजेपी हेडक्वॉटर पर पवित्र मंगलवार, होंगे 400 पार. इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही एएनआई का वीडियो भी जोड़ा गया है, जिसमें सब्जी-पूड़ी बनाई जा रही है.

वीडियो को Hardik Bhavsar (Modi Ka Parivar) नाम के X हैंडल से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक 2.6 लोग लाइक कर चुके हैं. बता दें कि आज राजस्थान में वोट पहले पोस्टल बैलेट गिने जाएंगे, उसके बाद ईवीएम से काउंटिंग होगी.आज 29 केंद्रों पर 25 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना हो रही है. 2,713 टेबल्स पर 4033 राउंड में ईवीएम के मतों की गणना जारी है.

800 टेबल्स पर पोस्टल बैलेट और ईटीबीपीएस की काउंटिंग हो रही है. ईवीएम के लिए 235 कक्ष हैं. पोस्टल बैलट के लिए 62 कक्ष हैं. सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों में कुल 62.10 प्रतिशत मतदान हुआ था. EVMसे 61.53 प्रतिशत, पोस्टल बैलेट के माध्यम से 0.57 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. आज 3 करोड 28 लाख 35 हजार 337 वोटों की ईवीएम से काउंटिंग जारी है.  

Trending news