Viral Video: पूरे राजस्थान में वीर तेजाजी महाराज को पूजा जाता है. वहीं, सोशल मीडिया पर राजस्थान के कुछ छोरों का वीर तेजाजी महाराज के गाने पर धमाकेदार डांस वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जगह पर वीर तेजाजी महाराज का डीजे पर गाना बज रहा है.
Trending Photos
Viral Video: वैसे तो राजस्थान के इतिहास में कई वीर महापुरुष हुए हैं. इन लोगों ने अपना वचन निभाने के लिए अपने जान की आहूति तक दे दी. इसी तरह के वीरों में एक नाम शामिल है तेजाजी महाराज का. कहा जाता है कि गायों की रक्षा के लिए उन्होंने एक सांप को दिया गया वचन निभाया.
गायों की रक्षा के लिए उन्होंने अपनी जान तक न्योछावर कर दी और इसी के चलते वह जन-जन के बीच लोक देवता तेजाजी महाराज के रूप में पूजा जाते हैं. पूरे राजस्थान में तेजाजी महाराज को भगवान शिव के 11वें अवतार के रूप में पूजा जाता है. वहीं, इनसे जुड़े लोकगीतों को तेजा गायन कहा जाता है.
पूरे राजस्थान में वीर तेजाजी महाराज को पूजा जाता है. वहीं, सोशल मीडिया पर राजस्थान के कुछ छोरों का वीर तेजाजी महाराज के गाने पर धमाकेदार डांस वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जगह पर वीर तेजाजी महाराज का डीजे पर गाना बज रहा है.
वहां, पर कई सारे राजस्थानी लड़के धोती-कुर्ता में मौजूद हैं. छोटों से लेकर बड़ों तक, सभी ने पारंपरिक राजस्थान की पगड़ी भी सिर पर पहन रखी है. ऐसा लग रहा है कि मानो कोई खास उत्सव हो. तभी उसमें से दो राजस्थानी छोरे निकलकर आते हैं और तेजाजी महाराज के गाने पर धांसू डांस करना शुरू करते हैं.
नंगे पैर होकर भी वह इतना शानदार डांस करते हैं कि वहां देख रहे लोग उनकी वीडियोज बनाने पर मजबूर हो जाते हैं. इन छोरों की एनर्जी देखकर हर कोई हैरान है. इस डांस वीडियो को veertejaji888 नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे 61,524 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
बता दें कि राजस्थानी कल्चर पूरे देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में पॉपुलर है. राजस्थान का जिक्र होते ही लोगों के मन में बड़े-बड़े शाही महल, किले, हवेलियां, शाही खाना और सुंदर-सुंदर जगहें घूमना शुरू हो जाते हैं. राजस्थानी संस्कृति की पूरी दुनिया दीवानी है. वहीं, जब बात यहां के पहनावे की आती है तो वह देखते ही बनता है. यहां की आन-बान-शान का कोई सानी नहीं है.