Viral Video: वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बेटा अपनी मां के पैर दबा रहा होता है कि तभी उसकी बीवी वहां पर आती है और पति के सिर पर मार कर चली जाती है. गुस्से में सास बहू से पूछती है कि उसने ऐसा क्यों किया? वह उसका पति है तो बीवी कहती है कि मां जी यह मारा नहीं है. यह तो आजकल प्यार जताने का तरीका है. इस पर सास कुछ न कहती हैं.