Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1802353
photoDetails1rajasthan

हर रोज खाएं ये वाली मिश्री, गिनते रह जाओगे फायदे

धागे वाली मिश्री में कई तरह के पोषक गुण पाए जाते हैं. इसके कारण ही यह मिश्री आयुर्वेद में इस्तेमाल की जाती है. इसे खाने के कई तरह की परेशानी दूर हो जाती है. जानिए धागे वाली मिश्री खाने के फायदे. 

हाथ और पैरों में जलन

1/6
हाथ और पैरों में जलन

कई लोगों को हाथ और पैरों में जलन की दिक्कत होती है. ऐसे में अगर आप मक्खन के मिश्री हर रोज खाते हैं, तो इससे आपकी जलन कम हो जाती है. 

आंखों की रोशनी

2/6
आंखों की रोशनी

आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए आपको हर रोज धागे वाली मिश्री खानी चाहिए. इसके काली मिर्च, बादाम के साथ सेवन करें. 

 

बवासीर की शिकायत

3/6
बवासीर की शिकायत

ज्यादा समय तक कब्ज की परेशानी होने से बवासीर की शिकायत हो जाती है. इससे मल त्याग के दौरान खून निकलने लगता है. धागे वाली मिश्री एनस के छालों को ठीक करने में मदद करती है. 

मुंह में छाले

4/6
मुंह में छाले

धागे वाली मिश्री खाने से मुंह के छाले ठीक हो जाती है. कई बार पेट में गर्मी बढ़ने से छाले हो जाते है. वहीं, ऐसे में अगर आप धागे वाली मिश्री खाते हैं, तो इससे आपको आराम मिलेगा. 

मुंह से बदबू

5/6
मुंह से बदबू

कई लोगों को मुंह से बदबू से आने की  परेशान होती है. वहीं, अगर आप हर रोज खाने के बाद मिश्री और सौंफ खाने से मुंह से बदबू आनी बंद हो जाएगी. 

 

नकसीर फूटना

6/6
नकसीर फूटना

गर्मी में कई लोगों को नकसीर फूटने की परेशानी होती है. इससे बचने के लिए मिश्री को पानी में घोलकर पिए, जिससे शरीर को तापमान ठीक होता है.