Hanumangarh: भटनेर किले में मरम्मत के दौरान दीवार गिरने से दबे 6 मजदूर, गंभीर रूप से हुए घायल. कलेक्टर-एसपी ने घायलों से मिल जाना हाल और दुर्घटना स्थल का भी लिया जायजा. इसके साथ ही निर्माण पूरा होने तक आमजन की किले में एंट्री भी की बंद.
Trending Photos
Hanumangarh: राजस्थान के हनुमानगढ़ के ऐतिहासिक भटनेर किले में मरम्मत के दौरान आज एक दीवार गिरने से दीवार के नीचे दबने से 6 मजदूर घायल हो गए. सभी मजदूरों को आस-पास के लोगों ने मलबे से निकाला और जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां एक मजदूर राजेंद्र दास की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं पांच घायल मजदूरों का उपचार चल रहा है. सभी मजदूर मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड नंबर 46 में रह रहे थे.
कलेक्टर-एसपी ने जाना घायलों का हाल
घायल मजदूरों को मलबे से निकाल जिला चिकित्सालय पहुंचाने वाले वार्ड पार्षद प्रदीप मित्तल ने दुर्घटना के लिए ठेकेदार को जिम्मेदार बताया और कहा कि बिना सुरक्षा उपकरणों के ही मजदूरों से काम करवाया जा रहा था, जिससे यह हादसा हो गया. उन्होंने मृतक और घायल मजदूरों को सरकारी सहायता देने की मांग भी की है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह राठौड़ जिला अस्पताल मृतक के परिजनों और घायलों का हाल लेने पहुंचे.
घटना को लेकर जांच के आदेश
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि घायलों से घटना के संदर्भ में जानकारी ली है. मरीज के परिजनों से बात कर उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का फायदा दिलवाने की भी बात कही है. वहीं राज्य सरकार की ओर से जो भी मुआवजा नियमानुसार होगा उसको दिलवाने के लिए प्रयास किए जाएंगे. घटना के कारणों को लेकर जांच की जाएगी, अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी.
चिकित्सकों से की चर्चा
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि किले में दीवार गिरकर मजदूर दबने के मामले की सूचना मिली थी, जिस पर जिला अस्पताल पहुंचे घायल मजदूरों से और उनके परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली है. अगर इस संबंध में किसी भी तरह की कोई भी शिकायत लापरवाही या दुर्घटना के कारणों के संबंध में आती है तो उसे दर्ज कर जांच की जाएगी और पीड़ितों को बेहतर उपचार सुविधा मिल पाए इसको लेकर भी चिकित्सकों से चर्चा की गई है.
दुर्घटना स्थल का किया मुआयना
जिला अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद जिला कलेक्टर नथमल डिडेल और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय सिंह राठौड़ कई अन्य अधिकारियों के साथ भटनेर दुर्ग में दुर्घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे. इस दौरान जिला कलेक्टर ने जिले के अंदर जाकर चल रहे मरम्मत कार्यों की साइट को भी देखा और एएसआई के अधिकारियों से दुर्घटना और मरम्मत के कार्यों की जानकारी ली.
यह भी पढ़ें - CM अशोक गहलोत का बड़ा सियासी बयान, 'तर्क से परे हैं मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते'
निर्माण पूरा होने तक आमजन की किले में एंट्री बंद
जिला कलेक्टर ने भटनेर दुर्ग में कार्यरत स्टाफ को निर्देशित करते हुए कहा कि जब तक मरम्मत का काम पूरा नहीं हो जाता आम लोगों को भटनेर दुर्ग में प्रवेश ना दिया जाए. जिला कलेक्टर डिडेल ने कहा कि किले के अंदर दीवार ढहने की दुर्घटना की जांच के लिए निर्देश दे दिए गए हैं. अगर जांच में कुछ भी लापरवाही या अन्य कारण सामने आता है तो जिम्मेदार दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
Reporter: Manish Sharma
खबरें और भी हैं...
राजस्थान: रात में गिरते तापमान से सर्दी का होने लगा अहसास, दिन में गर्मी का सितम जारी
धस रही जमीन, दरक रहीं दीवारें..अपने ही घर की छत के नीचे हर वक्त मौत का खतरा!