Rajasthan में Corona से 154 लोगों की मौत, 16974 नए पॉजिटिव केस
Advertisement

Rajasthan में Corona से 154 लोगों की मौत, 16974 नए पॉजिटिव केस

राजस्थान में मंगलवार को को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 16974 नए मामले आए जबकि 154 रोगियों की मौत की जानकारी मिली.

फाइल फोटो

Jaipur: राजस्थान में मंगलवार को को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के 16974 नए मामले आए जबकि 154 रोगियों की मौत की जानकारी मिली. राज्‍य में उपचाराधीन रोगियों (Active Case) की संख्या 197045 है. राज्‍य (Rajasthan News) में इस घातक वायरस से अब तक कुल 4866 लोगों की जान जा चुकी है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Covid-19: इंजीनियर्स के जीवन के प्रति गंभीर नहीं PHED, जोखिम में जानें

वहीं, चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य (Covid Latest Update) में बीते 24 घंटे में 14146 मरीज हुए ठीक हैं. पॉजिटिव मरीजों की बात करें तो सबसे अधिक जयपुर में 3110, जोधपुर में 1867, अलवर में 949, उदयपुर में 822, सीकर में 528, कोटा में 618, अजमेर में 510, बांसवाड़ा में 121, बारां में 784, बाड़मेर में 289, भरतपुर में 148, भीलवाड़ा में 505 और बीकानेर में 410 नए मामले सामने आये हैं. 

वहीं, बूंदी में 148,चितौड़गढ़ में 736, चूरू में 332, दोसा में 353, धौलपुर में 267, डूंगरपुर में 294 गंगानगर में 180, हनुमानगढ़ में 179, जैसलमेर में 294, जालौर में 166, झालावाड़ में 516, झुंझुनू में 284, करौली में 191, नागौर में 189, पाली में 814, प्रतापगढ़ में 267, राजसमंद में 410, सवाई माधोपुर में 294, सिरोही में 210 और टोंक में 189 नए मामले सामने आये हैं. 

राजस्थान में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 668221 हो गई है. 24 घंटे में 154 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जिसमें सबसे अधिक जयपुर में 40 मौत, जोधपुर में 28, उदयपुर में 20, अजमेर में 6, अलवर में 5, बांसवाड़ा में 3, बाड़मेर में 3, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 8, बीकानेर में 8, चितौड़गढ़ में 1, दौसा में 1, डूंगरपुर में 1, गंगानगर में 3, हनुमानगढ़ में 2, झालावाड़ में 2, कोटा में 4, नागौर में 1, पाली में 1, राजसमंद में 2, सवाई माधोपुर में 1 सीकर में 9, सिरोही में 1, टोंक में 1 हुई है. 

गौरतलब है कि राज्य में कोविड मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रतिदिन कोविड की समीक्षा बैठक कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशों के बाद गृह विभाग ने 3 मई से 17 मई तक महामारी रेड अलर्ट-जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित किया है.

यह भी पढ़ें- Jhalawar में Corona का महाविस्फोट, 849 नए पॉजिटिव केस आने से प्रशासन में हड़कंप

Trending news