RAS promoted to IAS : राजस्थान के 16 RAS बने IAS, इस नियम की वजह से मिला प्रमोशन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1758293

RAS promoted to IAS : राजस्थान के 16 RAS बने IAS, इस नियम की वजह से मिला प्रमोशन

RAS promoted to IAS : 1996 बैच के 9 आरएएस और 1997 बैच के 7 RAS को प्रमोशन का तोहफा मिला हैं. प्रदेश को आरएएस से पदोन्नत होकर 16 नए आईएएस अधिकारी मिलने से कामकाज में रफ्तार आएगी.

RAS promoted to IAS : राजस्थान के 16 RAS बने IAS, इस नियम की वजह से मिला प्रमोशन

RAS Pramote in IAS : ब्यूरोक्रेसी के लिहाज से बडी खबर हैं. प्रदेश को आरएएस से पदोन्नत होकर 16 नए आईएएस अधिकारी मिलने से कामकाज में रफ्तार आएगी. 13 जून को यूपीएससी बोर्ड की बैठक में इनके प्रमोशन पर मुहर लगने के बाद आज डीओपीटी ने प्रमोशन का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं. 1996 बैच के 9 आरएएस और 1997 बैच के 7 RAS को प्रमोशन का तोहफा मिला हैं.

1996-1997 बैच के इन RAS का हुआ प्रमोशन

1996 बैच के प्रियंका गोस्वामी, जगजीत मोंगा, रामनिवास मेहता, अरुण गर्ग, राजेन्द्र वर्मा, अल्पा चौधरी, संचिता विश्नोई, हर्ष सावन सुखा, आशुतोष गुप्ता और 1997 बैच के बाबूलाल गोयल, बालमुकुंद असावा, नारायण सिंह, किशोर कुमार, हनुमानमल ढाका, बचनेश अग्रवाल, वासुदेव मालावत आरएएस से आईएएस बन गए हैं.

अब इन्हें लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में अखिल भारतीय सेवा के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद इन्हें एक निर्धारित बैच आवंटित होगा. राज्य में आईएएस कैडर में आरएएस से पदोन्नति के लिए पदों का कोटा होता है. इस बार आईएएस में प्रमोशन के लिए 16 पद थे.

इस नियम से हुआ प्रमोशन

भारतीय प्रशासनिक सेवा (भर्ती) नियम, 1954 के नियम 8(1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, भारतीय प्रशासनिक सेवा के विनियम 9(1) के साथ पठित ( पदोन्नति द्वारा नियुक्ति) विनियम, 1955, राष्ट्रपति को राजस्थान के राज्य सिविल सेवा अधिकारियों की चयन सूची अधिसूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है जिसमें विनियम 5(5) के तहत 13.06.2023 को निम्नलिखित नाम शामिल हैं और विनियम 7 के तहत 26.06.2023 को अनुमोदित किया गया है। (2) राज्य सरकार के परामर्श से उक्त विनियमों के विनियम 5(1) के तहत भारत सरकार द्वारा निर्धारित राज्य सिविल सेवा श्रेणी के तहत आईएएस के राजस्थान कैडर में पदोन्नति कोटा रिक्तियों को भरने के लिए-

यह भी पढ़ें- 

सात जेल प्रहरियों की बिगड़ी तबीयत, 21 जून से कर रखा है मैस का बहिष्कार

Jodhpur: 'मारवाड़ में भाजपा की फिजा बदल देगी राजनाथ सिंह की सभा', आज करेंगे संबोधित

Trending news