अलवर (Alwar) के रामगढ़ विधानसभा के गोविंदगढ़ (Govindgarh) में एक युवक के मौत की गुत्थी पुलिस ने महज 8 घंटों में सुलझा दी. पुलिस के मुताबिक एक महिला के विवेत्तर संबंध (extramarital affairs) के कारण तीन लोगों ने मिलकर युवक की हत्या (Murder) की.
Trending Photos
Ramgarh: अलवर (Alwar) के रामगढ़ विधानसभा के गोविंदगढ़ (Govindgarh) में एक युवक के मौत की गुत्थी पुलिस ने महज 8 घंटों में सुलझा दी. पुलिस के मुताबिक एक महिला के विवेत्तर संबंध (extramarital affairs) के कारण तीन लोगों ने मिलकर युवक की हत्या (Murder) की. घटना का खुलासा करने के साथ पुलिस (Alwar Police) ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गोविंदगढ़ थाना अधिकारी सुरेश सिंह पहाड़िया ने बताया कि 23 दिसम्बर को हास्पिटल चौकी से मोबाइल पर करीब शाम साढ़े चार बजे सूचना मिली कि एक महिला (कृष्णा कौर) अपने बेटों के साथ एक शख्स को हास्पिटल लेकर आई है जिसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसका शव मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पूछताछ में पता चला कि महिला के बेटों ने युवकी की मौत का कारण दुर्घटना होना बताया है. वहीं महिला ने कहा कि उसकी मौत तीन-चार लोगों पिटाई से हुई है.
यह भी पढ़ें: अलवर में तेंदुए के खौफ से दहशत में किसान, हरकत में आया वन विभाग
युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद प्रथम दृष्टया उसकी हत्या का मामला सामने आया. युवक की पहचान इकबाल उर्फ विक्की 36 साल निवासी छज्जु बास खालसा नगर के रूप में की गई. पुलिस की जांच में सामने आया कि इकबाल और महिला कृष्णा कौर के बीच पिछले 10 सालों से अवैध संबंध था. इस रिलेशन के चलते महिला का पति उससे अलग रहता था. महिला के बेटे भी उसकी इस हरकत से नाराज रहते थे. महिला के बेटे सोनू ने बताया कि इकबाल अक्सर उनकी के मां के पास शराब पीकर आता था और उनको गंदी गालियां देता था. सोनू ने बताया कि उसने अपने एक दोस्त मन्जीत सिंह को बुलाया और इकबाल को मारने की साजिश रची.
यह भी पढ़ें: Alwar: मीडियाकर्मियों से आबकारी अधिकारी ने की अभद्रता
आरोपी सोनू ने बताया कि 23 दिसम्बर की शाम को इकबाल घर पर शराब पीकर आया और सभी को गालियां देकर चला गया. दूसरे दिन सुबह भी वो शराब पीकर गाली- गलौच कर रहा था. ऐसे में सोनू और दसके दो भाइयों ने उसको डंडों से मारा जिससे वह बेहोश हो गया. कुछ समय बाद उसे होश आया तो इकबाल धमकी देने लगा. उसके बाद महिला के तीनों बेटों ने उसके चेहरे पर चाकू से वार किया और रस्सी से गला दबाकर इकबाल को मार दिया. मारने के बाद तीनों इकबाल को अस्पताल ले गए और वहां एक्सीडेंट होना बताया. इधर इकबाल की मां ने मारपीट से मौत होने का इनपुट देकर पुलिस का काम आसान कर दिया. पुलिस ने महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से तीनों को दो की रिमांड पर भेज दिया गया.
Reporter: Amit kumar sharma