श्रीमाधोपुर में आज उपखंड प्रशासन वैक्सीनेशन को लेकर अलर्ट मोड पर नजर आया. एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ (SDM Dilip Singh Rathod) आज उपखंड कार्यालय से मेडिकल टीम, नगरपालिका टीम, पुलिस प्रशासन टीम सहित विभिन्न विभागों की टीमों के साथ शहर के पैदल मार्च पर निकले और डोर टू डोर जाकर दुकानदारों से वैक्सीनेशन करवाने को लेकर उनके स्टाफ सहित दुकानदारों के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जांच कर उन्हें वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया.
Trending Photos
Sikar: राजस्थान के सीकर जिले (Sikar News) के श्रीमाधोपुर में आज उपखंड प्रशासन वैक्सीनेशन को लेकर अलर्ट मोड पर नजर आया. एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ (SDM Dilip Singh Rathod) आज उपखंड कार्यालय से मेडिकल टीम, नगरपालिका टीम, पुलिस प्रशासन टीम सहित विभिन्न विभागों की टीमों के साथ शहर के पैदल मार्च पर निकले और डोर टू डोर जाकर दुकानदारों से वैक्सीनेशन करवाने को लेकर उनके स्टाफ सहित दुकानदारों के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की जांच कर उन्हें वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया.
वहीं, दुकानदारों से पूछताछ पर मौके पर जिनके प्रथम और द्वितीय दोनों डोज नहीं लगने वाले दुकानदारों और उनके स्टाफ के मौके पर ही मेडिकल विभाग की टीम के द्वारा वैक्सीनेशन करवाने का कार्य करवाया. एसडीएम दिलीप सिंह राठौड़ द्वारा डोर टू डोर जाकर मौके पर ही वैक्सीनेशन करवाने के कार्य की हर तरफ प्रशंसा की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Corona की तीसरी लहर को देखते हुए चिकित्सा विभाग Alert, अस्पतालों का निरीक्षण जारी
गौरतलब है कि आज जिला प्रशासन के आदेश के बाद आज श्री माधोपुर शहर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में निजी और सरकारी अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों पर मेघा वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. जिला प्रशासन के आदेश के बाद आज श्रीमाधोपुर शहर सहित आस-पास के ग्रामीण इलाकों में मेगा वैक्सीनेशन शिविर (Mega Vaccination Camp) का आयोजन किया गया है.
साथ हीं, शहर का अन्य विभागों के कर्मचारियों के साथ पैदल मार्च कर दुकानदारों और वाहन चालकों से रोककर व्यक्तियों से वैक्सीन लगवाने की जानकारी ली गई और जिन्होंने प्रथम और द्वितीय दोनों प्रकार की डोज नहीं लगवा रखी थी, उनका मौके पर ही मेडिकल विभाग की टीम द्वारा रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीनेशन करवाने का कार्य किया गया.
Reporter- Ashok Shekhawat