कोविड-19 (Covid-19) आशंकित तीसरी लहर को देखते हुए चिकित्सा विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने गुरुवार को सामान्य चिकित्सालय में स्थित आईसीयू और ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया.
Trending Photos
Alwar: कोविड-19 (Covid-19) आशंकित तीसरी लहर को देखते हुए चिकित्सा विभाग की राज्य स्तरीय टीम ने गुरुवार को सामान्य चिकित्सालय में स्थित आईसीयू और ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. जिले के सामान्य चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान आईसीयू में लगे बैड की स्थिति और चिकित्सालय में लगे ऑक्सीजन प्लांटों में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर निरीक्षण किया.
इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ महेश बेरवा डॉक्टर अशोक महावर सहित चिकित्सालय के कर्मचारी उपस्थित रहे. कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर चिकित्सा विभाग (Medical Department) की राज्य स्तरीय टीम द्वारा सामान्य चिकित्सालय का निरीक्षण किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Jaipur के लिए चिंता की बात: Omicron के तीन ऐसे केस मिले जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री ही नहीं
इसमें सामान्य चिकित्सालय में कितने संसाधन इंस्ट्रूमेंट मौजूद है, जिससे कि वह संभावित तीसरी लहर में काम आ सकते हैं और कितने संसाधन और होने चाहिए इसकी तैयारियों को लेकर टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है. वहीं, चिकित्सालय में कितने आईसीयू के बेड ऑक्सीजन की उपलब्धता है उसका निरीक्षण कर उन्हें आगे लेवल पर फीडबैक दिया जाएगा.
Reporter- Jugal Kishor Gandhi