आहोर के पूर्व SDO मासिंगाराम निलंबित, ACB ने रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1023685

आहोर के पूर्व SDO मासिंगाराम निलंबित, ACB ने रिश्वत लेते किया था गिरफ्तार

एसडीएम को रिश्वत लेते रंगे हाथों एसीबी की ओर से पकड़ा गया था. 

एसडीएम को रिश्वत लेते रंगे हाथों एसीबी की ओर से पकड़ा गया था.

Jaipur: आहोर के पूर्व एसडीओ मासिंगाराम (Masingaram) को सरकार ने निलंबित कर दिया है. कार्मिक विभाग (Personnel Department) की ओर से निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए हैं. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार उनको 1 नवंबर से निलंबित किया गया है.

यह भी पढ़ें- विधायक हेमाराम चौधरी और सरकार के बीच सुलह! BJP ने पूछा- किस दबाव में वापस लिया इस्तीफा

 

गौरतलब है कि आहोर के पूर्व उपखंड अधिकारी मासिंगाराम को 1 नवंबर को एसीबी ने गिरफ्तार किया था. 48 घंटे की न्यायिक अभिरक्षा में रहने के बाद नियमों के अनुसार उन्हें निलंबित किया गया है. एसडीएम को रिश्वत लेते रंगे हाथों एसीबी की ओर से पकड़ा गया था. 

यह भी पढ़ें- राजेंद्र राठौड़ का कांग्रेस सरकार पर हमला, वैट को लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी BJP

 

एसडीएम ने म्युटेशन की अपील संबंधी आदेश जारी करने के लिए 50 हजार रुपये मांगे थे. परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए सरकारी आवास से मासिंगाराम जांगिड़ को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. अब सरकार ने उसे निलंबित कर दिया है. 

 

Trending news