विधायक हेमाराम चौधरी और सरकार के बीच सुलह! BJP ने पूछा- किस दबाव में वापस लिया इस्तीफा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1023449

विधायक हेमाराम चौधरी और सरकार के बीच सुलह! BJP ने पूछा- किस दबाव में वापस लिया इस्तीफा

विधानसभा में सोमवार को हुई राजकीय उपक्रम समिति की बैठक की अध्यक्षता हेमाराम चौधरी ने की है. इसे लेकर भाजपा ने सवाल उठाया है कि हेमाराम जनता को बताएं, उन्होंने किस दबाव में इस्तीफा वापस लिया?

विधायक हेमाराम चौधरी.

Jaipur: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी (Hemaram Choudhary) और सरकार के बीच सुलह हो गई है. लगता है हेमाराम चौधरी ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है.

विधानसभा में सोमवार को हुई राजकीय उपक्रम समिति की बैठक की अध्यक्षता हेमाराम चौधरी ने की है. इसे लेकर भाजपा ने सवाल उठाया है कि हेमाराम जनता को बताएं, उन्होंने किस दबाव में इस्तीफा वापस लिया?

यह भी पढे़ं- राजेंद्र राठौड़ का कांग्रेस सरकार पर हमला, वैट को लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी BJP

 

गौरतलब है कि गुढ़ामलानी से विधायक हेमाराम चौधरी ने क्षेत्र में काम नहीं होने की बात पर इस्तीफा दिया था. चौधरी ने 18 मई को विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफे के लिए लिखित में पत्र भी भेजा था, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने इस्तीफा स्वीकार नहीं किया. इधर हेमाराम विधानसभा सत्र की बैठकों के अलावा राजकीय उपक्रम समिति की बैठक में भी नहीं आए थे. इस बीच सोमवार विधानसभा में एक बार राजकीय उपक्रम समिति की बैठक में अध्यक्षता की. 

यह भी पढे़ं- Hemaram Choudhary के इस्तीफे के बाद सियासी हलचल तेज़, की जा रही मनाने की कोशिश!

इधर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सवाल उठाया कि हेमाराम ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस्तीफा दिया था. अब गुपचुप में इस्तीफा वापस लिया है तो किस दबाव में? उनका इस्तीफा अब भी विधानसभा अध्यक्ष के पास पेंडिंग है. हेमाराम को जनता को बताना चाहिए कि उन पर किस तरह का दबाव था. 

 

Trending news