Alwar News: अरावली विहार पुलिस ने शातिर गिरोह को पकड़ा, 25 क्विंटल गांजा किया बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan983803

Alwar News: अरावली विहार पुलिस ने शातिर गिरोह को पकड़ा, 25 क्विंटल गांजा किया बरामद

अरावली विहार थाना पुलिस ने कड़ी नाकेबंदी के दौरान ट्रक का फर्जी ई वे बिल बनाकर ओड़िशा से मादक पदार्थ गांजा तस्करी कर राजस्थान में सप्लाई करने आ रहे गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

प्रतिकात्मक तस्वीर.

Alwar: उत्तर प्रदेश की एसटीएफ (UP STF) की सूचना पर अलवर के अरावली विहार थाना पुलिस (Aravali Vihar Police) ने कड़ी नाकेबंदी के दौरान ट्रक का फर्जी ई वे बिल बनाकर ओड़िशा से मादक पदार्थ गांजा तस्करी (smuggling) कर राजस्थान में सप्लाई करने आ रहे गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 25 क्विंटल गांजा बरामद किया है. जिसकी बाजार में कीमत 5 करोड़ बताई जा रही है. 

यह भी पढ़े- Rajasthan Weather Update: प्रदेश में कई जगह झमाझम बरसात, जानें कहां होगी अधिक बारिश

अरावली विहार थाना पुलिस के प्रभारी ने क्या बताया 
अरावली विहार थाना पुलिस के प्रभारी जहीर अब्बास (Zaheer Abbas) ने बताया कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ की सूचना पर सामोला के पास नाकेबंदी की गई. उत्तर प्रदेश एसटीएफ भी ट्रक और एक कार का पीछा कर रही थी. सामोला के पास पुलिस ने ट्रक को रुकवाया तो उसमें से चालक व अन्य लोग भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने उन्हें भागदौड़ कर पकड़ लिया. ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें 98 बोरियों में 25 क्विंटल गांजा मिला. जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ है और ट्रक से अन्य सामान भी बरामद किया गया.

अरावली विहार थाना पुलिस ने इस मामले में मधुबनी बिहार निवासी राकेश यादव (Rakesh Yadav) पुत्र नागेश्वर यादव, उत्तर प्रदेश के मथुरा इलाका निवासी प्रमोद सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह, गाजियाबाद निवासी रिंकू पुत्र धर्म सिंह, मथुरा निवासी अखिलेश शर्मा उर्फ पंडित पुत्र ओम प्रकाश एवं गौतम बुध नगर निवासी लाखन सिंह पुत्र मेहंदी सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है.

यह भी पढ़े- राजस्थान इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई, ISI के लिए काम करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान आरोपी राकेश कुमार यादव एवं प्रमोद सिंह ने बताया कि वह काफी समय से गांजे की तस्करी में लिप्त हैं. अखिलेश हमारे कार्य में सहयोग करता है. चालक रिंकू सिंह व लाखन सिंह हमारे अत्यंत विश्वासपात्र ट्रक चालक हैं, जिनसे ओड़िशा से गांजा मंगवा कर उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा एवं राजस्थान (Rajasthan) के समीपवर्ती जिलों में सप्लाई किया जाता है. एक फेरी के चालक को 100000 रुपये व क्लीनर को 25000 रुपये देते हैं. ओड़िशा में गांजा 2500 से लेकर 3500 रुपये तक प्रति किलो मिलता है. इस गांजे को यहां पर लाकर 15-20 हजार रुपये प्रति किलो की दर से बेचते हैं. इस माल की सप्लाई अलवर में करनी थी पुलिस ने इनके कब्जे से 25 क्विंटल गांजा, गांजा को छिपाने के लिए ट्रक में लोड की गई 17000 खाली जूट की बोरियां, 1 ट्रक, 1 कार, 9 मोबाइल, दो कूट रचित ई वे बिल, 17200 नगद, दो आधार कार्ड, दो पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, दो एटीएम कार्ड एवं एक जीपीएस डिवाइस बरामद की है.

Trending news