बीकानेर हाउस से निकलकर यह रैली अकबर रोड होते हुए मोतीलाल मार्ग से रेल भवन पहुंची.
Trending Photos
Jaipur: दिल्ली के बीकानेर हाउस में चल रहे राजस्थान उत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को हेरिटेज विंटेज कारों की रैली का आयोजन किया गया. विंटेज कार रैली को मॉरीशस की हाई कमिश्नर एस.बी. हनुमान जी, प्रमुख आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह, राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
प्रमुख आवासीय आयुक्त शुभ्रा सिंह ने बताया कि विंटेज कार रैली में तत्कालीन बीकानेर महाराजा की कार सहित अन्य राजशाही घरानों में शिकार और सफारी के लिए उपयोग होने वाली हेरिटेज कारों का काफिला शामिल हो रहा है. इस विंटेज कार रैली में सबसे आगे बीकानेर महाराजा की कार है.
ये भी पढ़ें- जान पर खेलकर लाए 31 करोड़ के ड्रग्स और Gold, गुप्तांग से कई दिनों तक निकली ये चीजें
इस हेरिटेज ड्राइव कार रैली में विशेष रुप से रोडस्टर, स्मॉल हेरिटेज कार, बॉलीवुड स्टार्स की कार, जीप और तत्कालीन राजा महाराजाओं द्वारा शिकार और स्पोर्ट्स के लिए काम में आने वाली करीब 25 विंटेज कारें शामिल हुईं. राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि विंटेज कार रैली को बीकानेर हाउस से मॉरीशस की हाई कमिश्नर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
बीकानेर हाउस से निकलकर यह रैली अकबर रोड होते हुए मोतीलाल मार्ग से रेल भवन पहुंची. जहां से चेम्सफोर्ड क्लब होते हुए ली मेरिडियन होटल, अशोका रोड से इंडिया गेट होते हुए पंडारा रोड से पुनः बीकानेर हाउस पहुंची. श्रीवास्तव ने कहा कि बीकानेर हाउस में इन विंटेज कारों को शनिवार शाम 5:00 बजे तक दर्शकों के लिए डिस्प्ले किया जाएगा. बीकानेर हाउस परिसर में ही रुडा द्वारा राजस्थानी आर्टिजंस के हस्तशिल्पों का हाट बाजार लगाया गया है. इस हाट बाजार में दर्शक फ्री एंट्री के साथ आ सकते हैं और राजस्थानी खानपान का भी आनंद उठा सकते हैं.