जान पर खेलकर लाए 31 करोड़ के ड्रग्स और Gold, गुप्तांग से कई दिनों तक निकली ये चीजें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1135927

जान पर खेलकर लाए 31 करोड़ के ड्रग्स और Gold, गुप्तांग से कई दिनों तक निकली ये चीजें

साल 2022 के पहले तीन महीने में जयपुर एयरपोर्ट से शारजांह से आने वाली फ्लाइट्स से ऐसे कई महिला और पुरूष तस्कर आए जिनके पास से 31 करोड़ से ज्यादा के ड्रग्स और करीब 80 लाख से ज्यादा का सोना पकड़ा गया है. खास बात ये है कि इनमें अधिकांश सोना और ड्रग्स को कैप्सूल में भरकर गुप्तांगों में कैरी कर ले आए थे.

जान पर खेलकर लाए 31 करोड़ के ड्रग्स और Gold, गुप्तांग से कई दिनों तक निकली ये चीजें

Jaipur: जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम और डीआरआई की सजगता से पिछले तीन महीने में करोड़ों के ड्रग्स और gold पकड़े गए हैं. इनमें अधिकांश तस्कर महिलाएं हैं. तस्करी के नए फार्मूले के तहत महिलाओं और पुरूषों ने ये सब लाने के लिए अपने प्रावेट पार्ट (rectum) का इस्तेमाल किया है. इस जोखिम भरे तस्करी में गुप्तांग से ड्रग्स और गोल्ड वाले कैप्सूल्स निकालने में डॉक्टरों को भी कई दिन लग गए. एक यात्री तो दर्द से बिलबिला उठा और खुद ही बता दिया कि उसके गुप्तांग में कैप्सूल्स भरे हैं जिसमें सोना पेस्ट फॉर्म में है. zee Rajasthan आपको पिछले 3 महीने में जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़े गए स्टंटबाजी से भरे तस्करों के पकड़े जाने की घटनाओं को सिलसिलेवार बता रहा है. 

यह भी पढ़ें: युवती के प्राइवेट पार्ट से दो दिन तक निकलते रहे कैप्सूल, शारजाह से लेकर आई करोड़ों का ड्रग्स

7 जनवरी को ग्राइंडर मशीन में मिला सोना
कस्टम विभाग की कार्रवाई में शारजांह से आने वाली उड़ान से एक यात्री आया जिसके पास एक ग्राइंडर मशीन थी. कस्टम को शक हुआ और जब मशीन को खोला गया तो उसके मोटर से 581 ग्राम सोना मिला जिसकी बाजार में कीमत 28 लाख 58 हजार है. 

22 जनवरी को 25 लाख की विदेशी मुद्रा पकड़ी गई
एक युवक मुंबई से आकर जयपुर एयरपोर्ट से दुबई जा रहा था. उसके ब्रीफकेस के किनारे वाले पार्ट में बड़ी चतुराई से विदेशी मुद्रा भरी हुई थी जिसकी इंडियन करेंसी में कीमत 25 लाख रुपए थी. 

गुप्तांग में लाया सोना, बैठा तो दर्द से रो पड़ा
एक शख्स 31 जनवरी को सोने को पेस्ट फॉर्म में भरकर गुप्तांग में उस कैप्सूल को कैरी कर शारजांह से आया. कस्टम में शक के आधार पर उसे कुछ देर तक बैठा दिया. इतने ही देर में वो दर्द से बिलबिला उठा और खुद ही कैप्सूल रखे होने की बात बता दी. उसके पास से 512 ग्राम सोना मिला जिसकी बाजार में कीमत 25 लाख 37 हजार रुपए है. 

दांतों के बीच फंसाकर लाया 5 लाख 80 हजार का सोना
9 फरवरी को एक शख्स दांतों के बीच फंसाकर 116 ग्राम सोना लाया था. उसने मुंह खोला तो खुलासा हो गया. तस्कर दांतों के चारो तरफ सोने को सटाकर लाया था. इसकी कीमत बाजार में 5 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई. 

पैसेंजर सीट के नीचे मिला 30 लाख को गोल्ड

24 फरवरी को कस्टम विभाग की कार्रवाई में विमान के पैसेंजर सीट से 583 ग्राम सोना बरामद हुआ. इसकी कीमत 30 लाख रुपए बताई गई. 

सूडान की महिला रेक्टम में लाई 88 कैप्सूल
3 मार्च को को सूडान की एक महिला गुदा (rectum) में 88 कैप्सूल लेकर गई. इन कैप्सूल्ड को शहर के एसएमएस अस्पताल में डॉक्टरों ने 12 दिन में निकाला. ये निकालना में काफी जोखिम भरा था. गुप्तांग में कैप्सूल्स का ढेर स्कैनिंग में दिखा. जब डॉक्टर निकालने लगे तो एक के बाद 88 कैप्सूल्स निकले. ये नजारा देख डॉक्टर्स ने भी सिर पकड़ लिया. इन कैप्सूल्स में 862 ग्राम हेरोइन मिली जिसकी बाजार में कीमत 6 करोड़ रुपए आंकी गई. 

77 कैप्सूल्स निगलकर आया शख्स
8 मार्च को एक शख्स शारजांह से आया. आशंका के आध्साार डीआरआई ने उसके पेट को स्कैन किया. इसपर यात्री के पेट में कैप्सूल्स दिखे. जब डॉक्टरों ने निकाला तो कुल 77 कैप्सूल्स निकले जिसमें 918 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. इसकी कीमत साढ़े 6 करोड़ रुपए बताई गई. 

हेरोइन के कैप्सूल्स निगली थी महिला, ऐसे पता चला
12 मार्च को कस्टम और डीआरआई की संयुक्त कार्रवाई में पता चला कि युगांडा से आने वाली महिला के पेट में कैप्सूल्स हैं. पूछताछ में पता चला कि उसे वोमिटिंग हुई और कुछ कैप्सूल्स निकल गए और बेकार हो गए. महिला के पेट से 6 कैप्सूल्स निकाले गए जिसकी कीमत 2 करोड़ 43 लाख बताई गई. 

गुप्तांग में 60 कैप्सूल लेकर आई महिला
13 मार्च को एक महिला शारजांह की उड़ान से 60 कैप्सूल लेकर आई. इन्हें निकालने में डॉक्टरों को 2-3 दिन लगे.  डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की कार्रवाई में इन कैप्सूल्स से 16 करोड़ की हेरोइन बरामद हुई. 

जूते के शोल में लाया 19 लाख 43 हजार  का गोल्ड
25 मार्च को एक शख्स जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पकड़ा गया. शख्स की चेकिंग के दौरान उसके जूतों पर कस्टम विभाग को आशंका हुई. जूते चेक किए गए तो उसके शोल में 370 ग्राम गोल्ड मिला जिसकी कीमत 19 लाख 43 हजार आंकी गई. 

कंटेंट- अंकित तिवाड़ी
स्टोरी कंसेप्ट- बृजेश उपाध्याय

Trending news