Rajasthan News: राजस्थान बोर्ड के अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12वीं छात्राओं को प्रोत्साहित करने और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही एकल व द्विपुत्री योजना 2024 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. आइए आपको बताते हैं आवेदन प्रक्रिया से लेकर अंतिम तिथि तक सब कुछ.
Trending Photos
Rajasthan News: सरकार ने महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान एकल व द्विपुत्री योजना शुरू की है. इस योजना के अंतर्गत 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली प्रतिभावान छात्राओं को राज्य स्तर पर 31 हजार से 51 हजार और जिला स्तर पर 11 हजार रुपए की राशि दी जाएगी. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने योजना के अंतर्गत साल 2024 के लिए आवेदन करने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.
कौन-कौन कर सकता है आवेदन
एकल व द्विपुत्री योजना 2024 के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कट ऑफ सूची भी जारी कर दी है. ऐसे में जिन भी बालिकाओं के राज्य स्तर और जिला स्तर पर निर्धारित कट ऑफ या उससे अधिक अंक हैं और वो अपने परिवार की एक मात्र संतान या दो संतानों वाले परिवार से है, तो इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं. बता दें कि यदि किसी परिवार में तीन पुत्रियां हैं, जिनमें से एक जुड़वा हुई हैं, तो बालिकाओं को भी इस योजना का लाभ मिल सकता है.
#Jaipur एकल और द्विपुत्री योजना में बेटियों को 51 हजार तक नगद इनाम
बोर्ड जारी की कट ऑफ सूची, महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहना, 10वीं में 31 हजार 12वीं में 51 हजार का नगद इनाम, ऑफलाइन आवेदन मांगे बोर्ड ने कट ऑफ की जारी, 15 मार्च तक बोर्ड को आवेदन जमा करवाना जरूरी, जिला स्तर पर 11…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 25, 2024
योजना का उद्देश्य और आवेदन प्रक्रिया
एकल व द्विपुत्री योजना 2024 के आवेदन शुरू हो गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 15 मार्च रखी गई है. इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं. इस योजना का मुख्य उद्देश्य कक्षा 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक से पास होने वाली एक या दो पुत्री वाले परिवार की बालिकाओं को आर्थिक सहायता और सम्मानित करना है. इसके माध्यम से बालिकाएं अपनी स्कूली शिक्षा के बाद अच्छी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकती हैं. यह योजना प्रतिभाशाली बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें- Jhalawar News: अब पशुओं का घर बैठे होगा इलाज, जिले में शुरू हुआ चलता-फिरता अस्पताल