Ashes 2023: इंडिया में यहां पर देखें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज टेस्ट सीरीज
Advertisement

Ashes 2023: इंडिया में यहां पर देखें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज टेस्ट सीरीज

Ashes 2023 Live: एशेज 2023 टेस्ट सीरीज इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच में होगी, बता दें कि ये सीरीज का पहला टेस्ट मैच एडग्बैस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा, जबकि पांचवा टेस्ट मैच लंदन के द ओवल में आयोजित होगा. यह सीरीज भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट होगा. 

 

Ashes 2023: इंडिया में यहां पर देखें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज टेस्ट सीरीज

Ashes 2023 Live Streaming, Ashes 2023: क्रिकेट की दुनिया के दो दिग्गज टीमों के बीच फिर से जंग शुरू होने जा रही है. इंग्लैंड (England) में एशेज 2023 (Ashes 2023) के तौर पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज आयोजित की जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत शुक्रवार (16 जून) को बर्मिंघम के एडग्बैस्टन में होने जा रही है.

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के नेतृत्व में खेलेगी इंग्लैंड (England) ने हाल ही में अपने घर में पड़ोसी आयरलैंड को हराया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया (Australia)  वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (world test championship) 2023 के फाइनल में भारत को हराकर पैट कमिंस के नेतृत्व में खेलेगी. 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2023 कब शुरू होगी (When does the Ashes 2023 series start and end)

एशेज 2023 (Ashes 2023) की टेस्ट सीरीज जो ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच होगी, 16 जून, 2023 से 20 जून 2023 के बीच बर्मिंघम के एडग्बैस्टन में पहले टेस्ट के साथ शुरू होगी, और 27 जुलाई, 2023 से 31 जुलाई, 2023 के बीच लंदन के द ओवल में पांचवे टेस्ट के साथ समाप्त होगी.

एशेज 2023 इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच का समय क्या होगा? (What time do the Ashes 2023 England vs Australia matches start)

एशेज 2023 (Ashes 2023) के सभी पांच मैच सुबह 11 बजे ब्रिटिश स्टैंडर्ड टाइम (BST) पर शुरू होंगे, यानी कि मैच भारत में शाम 3:30 बजे भारतीय मानक समय (IST) पर शुरू होगा, और ऑस्ट्रेलिया (Australia) में मैच का समय इस प्रकार होगा - 8 बजे (AEST), 7:30 बजे (ACST), 6:45 बजे (ACWST) और 6 बजे (AWST).

इंडिया में एशेज 2023 सीरीज को कैसे देखें? (How to watch The Ashes 2023 series in India)

इंग्लैंड (England) बनाम ऑस्ट्रेलिया (Australia), एशेज 2023 (Ashes 2023) सीरीज का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से सोनी स्पोर्ट्स TEN 5 SD और HD चैनलों पर लाइव रूप में होगा. मैच को सब्सक्रिप्शन के साथ सोनी लिव ऐप या वेबसाइट के माध्यम से भी स्ट्रीम किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें...

ब्लड डोनेट करने से होने हैं ये अच्छे बदलाव, दूर हो जाती हैं शरीर की ये बड़ी दिक्कतें

योगिनी एकादशी में इस विधि से भगवान विष्णु की पूजा करने से मिटते हैं सारे पाप, जानें शुभ मुहूर्त

Trending news