बूंदी में बालिका से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले पर अशोक चांदना ने दिया बयान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1055096

बूंदी में बालिका से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले पर अशोक चांदना ने दिया बयान

चांदना ने अपनी संवेदना संदेश में कहा कि इस खबर से मन अत्यंत दुखी है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवारजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना भी की.

फाइल फोटो.

Jaipur: सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandna) ने बूंदी जिले के बसोली जंगल में बकरियां चराने गई काला कुआं गांव की एक बालिका की दुष्कर्म (Rape news) के बाद हत्या पर गहरा दुख प्रकट करते हुए यह जघन्य कृत्य करने वाले अपराधियों को 12 घंटे में गिरफ्तार करने पर जिला पुलिस की सराहना की है. साथ हीं, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का संकल्प जाहिर किया है. 

यह भी पढ़ेंः व्याख्याता ने किया सुसाइड, पति ने कहा- ब्लैकमेल कर रहा था एक युवक

चांदना ने अपनी संवेदना संदेश में कहा कि इस खबर से मन अत्यंत दुखी है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवारजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना भी की. इस घटना की सूचना मिलने के बाद चांदना पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में रहे और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. 

जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि पुलिस अधीक्षक जय यादव द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटों में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार (Rajasthan Government) ऐसे संगीन मामलों में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध है. 

Trending news