बड़ी खबर: ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने के लिए सरकार ने मांगा 48 घंटे का वक्त
Advertisement

बड़ी खबर: ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने के लिए सरकार ने मांगा 48 घंटे का वक्त

OBC Reservation: ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने के लिए सरकार ने 48 घंटे का वक्त मांगा है.

बड़ी खबर: ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने के लिए सरकार ने मांगा 48 घंटे का वक्त

OBC Reservation: ओबीसी आरक्षण लागू करने में हो रही विसंगतियों को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने 48 घंटे का समय मांगा है. मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव कुलदीप रांका सहित अन्य अधिकारियों के साथ ओबीसी आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की चर्चा हुई. जिसके बाद पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने शहीद स्मारक पर चल रहे ओबीसी आरक्षण आंदोलन को संबोधित किया और कहा कि सरकार से 17 अप्रैल 2018 को जारी हुए.

 

 

गहलोत के बाद अब अपनी पिछली गलतियों के चलते कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से चुक गए दिग्विजय सिंह

नोटिफिकेशन को संशोधित तरीके से जारी करने के लिए 48 घंटे का समय मांगा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर 48 घंटे में आदेश जारी नहीं होते हैं तो फिर कभी हमारी सरकार से वार्ता नहीं होगी. इसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.

इस दौरान राजाराम मील ने कहा कि अधिकारी ओबीसी आरक्षण लागू करने में गलतियां करते हैं इसका खामियाजा अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ता है. मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मंत्री हरीश चौधरी, विधायक बलजीत यादव, राजाराम मील सहित अन्य मौजूद रहे.

ये भी पढ़े...

जयपुर के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द संचालित होंगी नई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें

कौन हैं जस्टिस पंकज मित्तल, जो होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश

Trending news