अशोक गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, अब 50 जिलों को लेकर आई ये बड़ी खबर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1846187

अशोक गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, अब 50 जिलों को लेकर आई ये बड़ी खबर

Ashok Gehlot : आदेश के अनुसार अजमेर, केकडी, अलवर, खैरथल-तिजारा,भरतपुर, डीग,भीलवाडा, शाहपुरा,बीकानेर, चूरू,बूंदी जिला, बारां जिला, बांसवाडा, बाडमेर, बालोतरा, चित्तौडगढ समेत सभी 50 जिलों के प्रभारी बदले हैं.

अशोक गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, अब 50 जिलों को लेकर आई ये बड़ी खबर

Ashok Gehlot : राज्य सरकार ने नए जिलों के गठन के बाद सभी 50 जिलों में प्रभारी सचिवों की तैनाती कर दी हैं. चुनाव से पहले नए जिलों में राज्य सरकार ने राज्य सरकार ने अब नौकरशाही को सक्रिय कर दिया है. ये सभी संबंधित जिलों का दौरा कर समीक्षा रिपोर्ट समय-समय पर मुख्यमंत्री कार्यालय व मुख्य सचिव को भिजवाते हुए सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड भी करेंगे. प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी आदेश के 17 आईएएस अफसरों को दो-दो जिलों का प्रभारी सचिव लगाया गया हैं. वहीं 16 आईएएस अफसरों को एक-एक जिले की कमान दी गई हैं. जल्द ही नए जिला प्रभारी सचिव अपने-अपने जिलों में बैठक लेकर कामकाज, योजनाओं की समीक्षा लेंगे.

17 आईएएस अफसरों को दो-दो जिलों का बनाया जिला प्रभारी सचिव

आईएएस अर्पणा अरोडा-अजमेर और केकडी जिला प्रभारी सचिव

आईएएस शिखर अग्रवाल-अलवर और खैरथल-तिजारा प्रभारी सचिव

आईएएस टी.रविकांत- भरतपुर और डीग जिला प्रभारी सचिव

आईएएस शुचि त्यागी-भीलवाडा और शाहपुरा जिला प्रभारी सचिव

आईएएस आलोक गुप्ता-बीकानेर और चूरू जिला प्रभारी सचिव

आईएएस कैलाशचंद मीना- बाडमेर और बालोतरा जिला प्रभारी सचिव

आईएएस भवानी सिंह देथा- श्रीगंगानगर और अनूपगढ जिला प्रभारी सचिव

आईएएस अभय कुमार- जयपुर और जयपुर ग्रामीण जिला प्रभारी सचिव

आईएएस अंतर सिंह नेहरा- दूदू, कोटपूतली-बहरोड जिला प्रभारी सचिव

आईएएस जितेन्द्र उपाध्याय-जोधपुर और जोधपुर ग्रामीण जिला प्रभारी सचिव

आईएएस आशुतोष एटी- जालौर और सांचौर जिला प्रभारी सचिव

आईएएस मंजू राजपाल- फलौदी और जैसलमेर जिला प्रभारी सचिव

आईएएस डॉ.रवि कुमार सुरपुर-नागौर, डीडवाना-कुचामन जिला प्रभारी सचिव

आईएएस महेशचंद शर्मा- राजसमंद और ब्यावर जिला प्रभारी सचिव

आईएएस श्रेया गुहा- उदयपुर और सलूंबर जिला प्रभारी सचिव

आईएएस डॉ.समित शर्मा- सवाईमाधोपुर,गंगापुरसिटी जिला प्रभारी सचिव

आईएएस दिनेश कुमार-सीकर और नीमकाथाना जिला प्रभारी सचिव

16 आईएएस अफसरों को एक-एक जिले की जिम्मेदारी

आईएएस आनंदी-बूंदी जिला प्रभारी सचिव

आईएएस सुधीर कुमार शर्मा- बारां जिला प्रभारी सचिव

आईएएस नीरज कुमार पवन- बांसवाडा जिला प्रभारी सचिव

आईएएस रवि जैन- चित्तौडगढ जिला प्रभारी सचिव

आईएएस राजेन्द्र भट्ट-डूंगरपुर जिला प्रभारी सचिव

आईएएस सांवरमल वर्मा- धौलपुर जिला प्रभारी सचिव

आईएएस गायत्री ए राठौड- दौसा जिला प्रभारी सचिव

आईएएस विकास सीताराम भाले- हनुमानगढ जिला प्रभारी सचिव

आईएएस डॉ. प्रतिभा सिंह- झालावाड जिला प्रभारी सचिव

आईएएस मोहन यादव- झुंझुनूं जिला प्रभारी सचिव

आईएएस भास्कर ए सांवत-कोटा जिला प्रभारी सचिव

आईएएस डॉ.पृथ्वीराज- करौली जिला प्रभारी सचिव

आईएएस नवीन जैन- पाली जिला प्रभारी सचिव

आईएएस पी.रमेश- प्रतापगढ जिला प्रभारी सचिव

आईएएस पीसी किशन- सिरोही जिला प्रभारी सचिव

आईएएस संदीप वर्मा- टोंक जिला प्रभारी सचिव

पुराने और नए जिलो में प्रभारी सचिव अपने विभाग से संबंधित कार्यों के साथ सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं और कार्यक्रमों की जमीनी हकीकत का पता लगाएंगे और जरूरी दिशा-निर्देश देंगे. नए जिलों में काम की रफ्तार किस तरह बढे जिले की जनता के काम आसान कैसे हो इसको लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों से चर्चा कर सरकार को रिपोर्ट सौपेंगे. .सभी प्रभारी सचिवों को जिलों का दौरा कर समीक्षा रिपोर्ट सीएमओ भिजवाने और संपर्क पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश दिए है.

गौरतलब हैं की जिला प्रभारी सचिव अपने प्रभार वाले जिलों में राज्य सरकार की बजट घोषणाओं, कल्याणकारी कार्यक्रमों, आवश्यक सेवाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करता है जिससे लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके. प्रदेश में सरकार की योजनाओं की प्रगति और निगरानी के लिए प्रभारी सचिवों की व्यवस्था है. प्रभारी मंत्रियों के साथ प्रभारी सचिव अपने-अपने जिलों का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा करते हैं और जरूरी दिशा-निर्देश देते हैं.

ये भी पढ़ें-

अब WhatsApp पर भी भेजी जा सकेगी HD फोटो और वीडियो, जानिए ये तरीका

सुसाइड का गढ़ बनता जा रहा राजस्थान का ये इलाका, अब 16 साल के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम

Trending news