आज बना खास शिव योग, चार राशियों के खोल रहा किस्मत के ताले
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1650411

आज बना खास शिव योग, चार राशियों के खोल रहा किस्मत के ताले

हिंदू पंचांग (Hindu Panchang)के अनुसार एक महीने में दो पक्ष होते हैं, जो शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष कहलाते हैं. दोनों पक्षों की अंतिम तिथि पूर्णिमा और अमावस्या क्रमश होती है. ज्योतिष (Astrology) गणना के हिसाब से आज के दिन शिव योग बना हुआ है, जो कि 12:32:25 तक रहेगा.

आज बना खास शिव योग, चार राशियों के खोल रहा किस्मत के ताले

Horoscope Today : हिंदू पंचांग के अनुसार एक महीने में दो पक्ष होते हैं, जो शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष कहलाते हैं. दोनों पक्षों की अंतिम तिथि पूर्णिमा और अमावस्या क्रमश होती है. ज्योतिष गणना के हिसाब से आज के दिन शिव योग बना हुआ है, जो कि 12:32:25 तक रहेगा.

इस योग के बनने से इन राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आज इन चारों राशियों की किस्मत का ताला और तरक्की के रास्ते दोनों खुल जाएंगे. आज इन राशियों का दिन अच्छा रहेगा और इच्छानुसार कामयाबी कदम चूमेगी. खासतौर पर राजनीति के क्षेत्र में लोगों को खूब फायदा होगा.

मेष राशि (Mesh Rashi)
आज का दिन शानदार होगा.
बिजनेस में खूब कमाएंगे.
रूके काम फिर शुरू होंगे 
आपके दोस्त कोई बड़ी मदद करेंगे.
आज परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे.
कई घूमने का प्लान कर सकते हैं.

वृषभ राशि (Vrishab Rashi)
जो लोग नौकरीपेशा हैं उनके लिए आज काम की अधिकता होने के बाद भी तारीफ का दिन होगा.
आपके काम से सीनियर खुश होंगे और खूब तारीफ करेंगे.
आज का दिन आपके लिए शुभता लेकर आएगा.
नकारात्मक विचारों से दूर रहेंगे.

कर्क राशि(Kark Rashi)
कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन बढ़िया होगा. 
आज ऊर्जा से भरे रहेगें.
दिन की शुरूआत शुभ समाचार से होगी.
ऑफिस में बॉस का प्यार मिलेगा.
तरक्की के योग हैं.

कन्या राशि (Kanya Rashi)
आज का दिन अच्छा बीतेगा.
ऑफिस में आपके सहकर्मी आपकी मदद करेंगे.
बॉस की तारीफ मिलेगी.
सीनियर भी सहयोग करेंगे.
टार्गेट को समय पर पूरा कर पायेंगे.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी जी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news