वैदिक ज्योतिष (ASTROLOGY)में कर्मों का फल देने वाले ग्रह शनि देव (SHANIDEV)की स्थिति बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. फिलहाल शनिदेव शतभिषा नक्षत्र में है. इस स्थिति में शनि (SATURN)सबसे शुभ परिणाम देते हैं. जिसके चलते 17 अक्टूबर 2023 तक शनिदेव इन राशियों (ZODIACSIGN)शुभ फल देने वाले हैं.
Trending Photos
Astrology : वैदिक ज्योतिष में कर्मों का फल देने वाले ग्रह शनि देव की स्थिति बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है. फिलहाल शनिदेव शतभिषा नक्षत्र में है. इस स्थिति में शनि सबसे शुभ परिणाम देते हैं. जिसके चलते 17 अक्टूबर 2023 तक शनिदेव इन राशियों शुभ फल देने वाले हैं.
काफी धीमी गति से चलने वाले शनिदेव किसी भी राशि में ढाई साल तक रहते हैं. स्वराशि कुंभ और अनुकूल नक्षत्र शतभिषा होने के चलते शनिदेव की शक्ति बहुत बढ़ी हुई है. जिसका असर इन राशियों पर चमत्कारिक होगा.
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)
आपकी कुंडली में शश और केंद्र में होकर राजयोग बनेगा.
आर्थिक उन्नति होगी.
सुख-सुविधा में बढ़ोत्तरी होगी.
धन लाभ और मान-सम्मान दोनों बढ़ेगा.
बिजनेस में विस्तार होगा.
नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन होगा.
सरकारी योजनाओं का फायदा मिलेगा.
तुला राशि(Libra Zodiac)
करियर में ऊंचाई छूने वाले हैं.
ये समय बहुत ही शुभ रहेगा.
सैलरी बढ़ेगी और प्रमोशन भी होगा.
अचानक कहीं से धनलाभ होगा.
अच्छी सेहत का फायदा मिलेगा.
कुंडली में त्रिकोण राजयोग का निर्माण बेहद फलदायी रहेगा.
मकर राशि(Capricorn Zodiac)
आपके स्वामी ग्रह शनि देव हैं. ऐसे में ये समय आर्थिक प्रगति वाला रहेगा.
आपका आत्मविश्वास आसमान पर होगा.
की गयी मेहनत का फल मिलेगा.
अचानक धनलाभ के योग हैं.
नौकरीपेशा हैं तो नयी जिम्मेदारी मिल सकती है.
Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती पर इन चार राशियों का भाग्य चमकाएंगे बजरंगबली
कुंभ राशि(Aquarius Zodiac)
आपकी कुंडली में बना शश महापुरुष राजयोग आपको मान सम्मान दिलायेगा.
आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
बिजनेस में लगे लोगों के पास सुनहरे मौके आएगें.
ये समय वरदान के समान रहने वाला है.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है,जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता है )