Bagru: अस्पताल में मरीजों के लिए बने टीनशेड को लोगों ने बना दिया पार्किंग, CHS बोले
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1174856

Bagru: अस्पताल में मरीजों के लिए बने टीनशेड को लोगों ने बना दिया पार्किंग, CHS बोले

अस्पताल के ही चिकित्सकों, आसपास के दुकानदारों एवं यहां आने वाले मरीजों ने इस टीन शेड के नीचे अपने वाहन खड़े कर इस क्षेत्र को पार्किंग एरिया में तब्दील कर दिया है.

ओपीडी ब्लॉक में मरीजों और उनके परिजनों के बैठने की भी समुचित व्यवस्था नहीं है.

Bagru: बगरू कस्बे के लिंक रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी ब्लॉक के सामने मरीजों की सुहलियत के लिए लगाए गए टीन शेड को अस्पताल के चिकित्सकों, आस पास के दुकानदारों एवं अन्य लोगों ने पार्किंग स्थल बना दिया है. जिससे अस्पताल में आने वाले मरीज व उनके परिजनों को आवागमन में समस्याओं का भारी सामना करना पड़ रहा है. 

वहीं, ओपीडी ब्लॉक में मरीजों और उनके परिजनों के बैठने की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते इनको नीचे फर्श पर ही बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है. गौरतलब है कि अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक के आगे मरीजों को धूप में ना खड़ा होना पड़े इसके लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से टीन शेड का निर्माण करवाकर छाया की व्यवस्था की गई थी. लेकिन यहां लोगो के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं की गई. 

ऊपर से अस्पताल के ही चिकित्सकों, आसपास के दुकानदारों एवं यहां आने वाले मरीजों ने इस टीन शेड के नीचे अपने वाहन खड़े कर इस क्षेत्र को पार्किंग एरिया में तब्दील कर दिया है. इस समस्या को लेकर भाजपा नेता कमल चौधरी टिल्यावास के नेतृत्व एक प्रतिनिधि मंडल सीएचसी प्रभारी डॉ. एच.एन. बाज्या से मिला और टीन शेड के नीचे अनाधिकृत रूप से की जा रही वाहन पार्किंग पर आपत्ति जताई. 

चिकित्सा प्रभारी डॉ. बाज्या ने मामले की गंभीरता को समझते हुए प्रतिनिधि मंडल को जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. आगे से किसी को भी यहां वाहन पार्किंग नहीं करने देने और चिकित्सकों को भी अपने वाहन अन्यत्र खड़े करने के लिए पाबंद करने की बात कही. 

यह भी पढ़ें: सीएम अशोक गहलोत ने जमकर साधा बीजेपी पर निशाना, अमित शाह को लेकर कह डाली यह बड़ी बात

साथ ही, मरीजों व अन्य लोगो के बैठने के लिए ओपीडी ब्लॉक के बाहर कुर्सियां लगाने के लिए जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया. जिस पर इस दौरान मौजूद पार्षद संदीप पाटनी, गिर्राज चौधरी, जयसिंह महला, शंकर जांगिड़, राजू मीणा आदि ने जल्दी जनसहयोग से अस्पताल में कुर्सियां लगाने का आश्वासन दिया.

रिपोर्ट: अमित यादव

Trending news