डोटासरा के बयान पर भवानी सिंह राजावत बोले- कांग्रेस को अल्पसंख्यक वोट खोने का डर सताने लगा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1102710

डोटासरा के बयान पर भवानी सिंह राजावत बोले- कांग्रेस को अल्पसंख्यक वोट खोने का डर सताने लगा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) और अकबर (Akbar) पर दिए बयान के बाद लगातार सियासी बयानबाजी का दौर जारी है.

भवानी सिंह रजावत, बीजेपी नेता

Kota: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) और अकबर (Akbar) पर दिए बयान के बाद लगातार सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. अब पूर्व संसदीय सचिव और वरिष्ठ भाजपा नेता भवानी सिंह राजावत डोटासरा पर तीखा हमला बोला है.

भवानी सिंह ने कहा कि कांग्रेस को अभी से ही अल्पसंख्यक वोट खत्म होने का डर सताने लगा है. इसलिए पार्टी और उनके नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं. भवानी सिंह ने डोटासरा और कांग्रेस पर इतिहास की समझ नहीं होने का भी आरोप लगाया.

राजावत ने कहा कि गोविन्द सिंह डोटासरा का ये बयान बता रहा है कि कांग्रेस को अपने माइनोरिटी के वोट को खोने का खतरा है.  भवानी सिंह राजावत ने बयान जारी करते हुए कहा कि अकबर के मामले में कांग्रेस तथ्यों को तोड़ मड़ोकर पेश कर रही है.

यह भी पढ़ें: महाराणा प्रताप Vs अकबर: विवाद बढ़ने पर डोटासरा की सफाई, बोले- उनपर नहीं है..

 हाल ही में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा ने पाठ्यक्रम में बदलाव करवाया छात्रों को गलत शिक्षा दी, अकबर के खिलाफ लड़ाई मुगलों के खिलाफ थी. कांग्रेस इस मुद्दे को बढ़ा चढ़ाकर रजिनीतिकरण कर रही है. राजावत ने बताया कि महाराणा प्रताप राष्ट्र की रक्षा के लिए घास की रोटी खाकर जंगल में भटकते रहे. अब कांग्रेस अनर्गल बयानबाजी कर इस मुद्दे को वोटो के खातिर भुनाना चाहती है.

क्या कहा था डोटासरा ने 
 बता दें कि पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बयान देते हुए कहा था की अकबर और महाराणा प्रताप के बीच जो लड़ाई हुई थी वो सत्ता के लिए हुई थी इसे बीजेपी ने साम्प्रदायिक रंग देकर स्कूली सिलेबस में शामिल कर दिया.हालांकि, बीजेपी और इतिहासकारों के निशाने पर आने के बाद प्रदेश अध्यक्ष डोटासराने बयान पर सफाई दी. शुक्रवार को अपने एक ट्वीट में डोटासरा ने कहा कि महाराणा प्रताप की महानता पर रत्ती भर भी शक नहीं है. महाराणा प्रताप ने मेवाड़ की सत्ता के लिए स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी थी.

Trending news