Rajasthan Transport Department : प्रदेश में फिटनेस केन्द्रों को लेकर लगातार आ रही शिकायतों के बीच परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. परिवहन विभाग ने प्रदेश के 10 वाहन फिटनेस केन्द्रों को निलंबित किया है.
Trending Photos
Rajasthan Transport Department Big action : प्रदेश में फिटनेस केन्द्रों को लेकर लगातार आ रही शिकायतों के बीच परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. परिवहन विभाग ने प्रदेश के 10 वाहन फिटनेस केन्द्रों को निलंबित किया है.
सभी फिटनेस केन्द्रों को 3 माह की अवधि के लिए निलंबित किया गया है. दरअसल परिवहन विभाग को फिटनेस केन्द्रों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. इनमें कुछ फिटनेस केन्द्रों द्वारा तो बगैर वाहन लाए और जांच किए बिना ही फिटनेस प्रमाण पत्र बनाए जा रहे थे. जबकि जयपुर सहित कई अन्य जगहों पर वाहनों से अधिक पैसे लिए जा रहे थे.
जयपुर में तो बाकायदा वाहन फिटनेस केन्द्र संचालकों ने हल्के वाहन से 1500 रुपए और भारी वाहन से 2500 रुपए अतिरिक्त वसूलने का नियम तय कर लिया है. वहीं फिटनेस केन्द्र पॉलिसी फिजा-2018 के कई अन्य प्रावधानों का भी उल्लंघन किया जा रहा था. इस बारे में जी मीडिया ने भी कई बार फिटनेस केन्द्रों की गड़बड़ियों को उजागर किया था.
ये भी पढ़ें- CM बनने के बाद पहली बार भजनलाल शर्मा त्रिपुरा सुंदरी मंदिर पहुंचे, सवा किलो चांदी का मुकुट गणेश भगवान को चढ़ाया
शिकायतों और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर परिवहन विभाग ने सम्बंधित आरटीओ-डीटीओ से फिटनेस केन्द्रों की जांच कराई थी. जांच के आधार पर फिटनेस केन्द्रों पर कार्रवाई की गई है. माना जा रहा है कि आगामी दिनों में कुछ और फिटनेस केन्द्रों पर कार्रवाई की जा सकती है.
- जोधपुर के प्रेक्षा, नवदीप और महादेव फिटनेस केन्द्र निलंबित
- जयपुर के शाहपुरा वाहन फिटनेस केन्द्र, शाहपुरा, श्रीश्याम निलंबित
- ब्यावर का पवन व्हीकल फिटनेस केन्द्र
- भिवाड़ी का एमएंडडी ऑटोमोबाइल फिटनेस केन्द्र
- श्रीगंगानगर का श्री फोर्स फिटनेस केन्द्र और
- नोहर का भारत वाहन फिटनेस केन्द्र किए गए निलंबित
- सभी फिटनेस केन्द्रों को 3 माह के लिए किया गया निलंबित