राजस्थान के 50 लाख युवाओं के लिए बड़ी खबर, 10 महीने में 20 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1079039

राजस्थान के 50 लाख युवाओं के लिए बड़ी खबर, 10 महीने में 20 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. बोर्ड की ओर से 11 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया है.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. बोर्ड की ओर से 11 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर  जारी किया गया है. इसमें प्रयोगशाला सहायक, कंप्यूटर अनुदेशक, कनिष्ठ अभियंता, सहायक जनसंपर्क अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा पशुधन सहायक, वनपाल वनरक्षक, तहसील राजस्व लेखाकार एवं कनिष्ठ लेखाकार, सुपरवाइजर महिला अधिकारिता, कनिष्ठ सहायक/ लिपिक ग्रेड सेकंड, अभियंता कनिष्ठ अभियंता कृषि अभियांत्रिकी का कैलेंडर जारी किया गया है. कैलेंडर जारी होने के बाद लाखों बेरोजगार युवाओं में उम्मीद की नई किरण जगी है.

पहली बार कंप्यूटर शिक्षक पदों पर भर्ती

मई या जून में कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा आयोजित होने का अनुमान लगाया गया है. प्रदेश में पहली बार कंप्यूटर शिक्षक पदों पर भर्ती होने जा रही है. वहीं, 24 अप्रैल को सहायक जनसंपर्क अधिकारी भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी से 14 फरवरी तक किया जाएगा.

लंबे समय से चल रही थी मांग

दरअसल, बेरोजगारों की ओर से भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. पिछले दिनों  राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने कर्मचारी चयन बोर्ड के  अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा से मुलाकात कर इस मांग को रखा था,जिसके बाद बोर्ड की ओर से जल्द भर्तियों का कैलेंडर जारी करने की आश्वासन दिया गया था. इसी कड़ी में कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है.

Trending news