RGRO: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक को लेकर बड़ा अपडेट, 10 से 13 अक्टूबर तक होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1378528

RGRO: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक को लेकर बड़ा अपडेट, 10 से 13 अक्टूबर तक होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता

Rajiv Gandhi Rural Olympics: राजस्थान में चल रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक को लेकर बड़ी खबर है. 10 से 13 अक्टूबर तक प्रदेश भर में जिला स्तरीय प्रतियोगिता के बाद अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. 

 

10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है.

Big update about Rajiv Gandhi Rural Olympics: प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार की ओर से राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है, खेलों के शुरूआती तीन चरण पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हो चुका है. तो वहीं, अब 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर अब खेल विभाग सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने में जुट गया है. राज्य स्तरीय खेलों को लेकर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष डॉ. कृष्णा पूनिया ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समय पर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए. 

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद् अध्यक्ष और ओलपियन डॉ. कृष्णा पूनिया ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में अधिकारियों की मीटिंग ली. 10 से 13 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को सभी  तैयारियां समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं.  

डॉ. कृष्णा पूनिया ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ब्लॉक, पंचायत और जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन मिले अपार जनसमर्थन से वे अभिभूत है, वे इस आयोजन में स्वंय भी व्यक्तिगत रूप से गांव ढ़ाणियों में लोगों के साथ कबड्डी, वॉलीबॉल खेली. इन खेलों से प्रदेश में खेलों का वातावरण बना है. जिससे युवाओं का रूझान खेलों के प्रति बढ़ा है, इसकी लोकप्रियता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने शहरी ओलंपिक खेल आयोजन की भी घोषणा की है. 

सभी अधिकारियों और प्रशिक्षण से कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न स्तर पर समितियों का गठन किया जाए. इस दौरान इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की ओर से खेल आयोजन को लेकर प्रेजेंटेशन दिया गया. जिस पर अध्यक्ष ने आवश्यक सुझाव देकर व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश दिए. साथ ही राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल को लेकर खेल मैदानों एवं निर्णायकों की उपलब्धता को लेकर खेल प्रबंधकों और प्रशिक्षकों से विस्तार से बातचीत करते हुए सुझाव आंमत्रित किए.

डॉ. पूनिया ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 33 जिलों के खिलाड़ी छह खेल कबड्डी, खो -खो, वालीबॉल, शूटिंग बॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट व हॉकी में 3700 पुरुष महिला खिलाड़ी भाग लेंगे. ग्रामीण खेलों के खेल महाकुंभ के अंतिम पड़ाव को यादगार बनाने के लिए राज्य क्रीड़ा परिषद प्रतिबद्ध है.  मुख्य खेल अधिकारी वीरेंद्र पूनिया ने बैठक में कहा कि हॉकी और अन्य खेलों का आयोजन यदि जरूरत पड़े तो राजस्थान विश्वविद्यालय पर आयोजित किए जा सकते हैं, इस मौके पर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव राजूलाल गुर्जर. मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan BSTC Admit Card 2022: बस कुछ ही देर में जारी होने वाला है राजस्थान बीएसटी का एडमिट कार्ड, रहें तैयार

 

Trending news