प्रदेश में बर्ड फ्लू (Bird flu) की दस्तक से वन विभाग में हड़कंप मच हुआ है.
Trending Photos
Jaipur: प्रदेश में बर्ड फ्लू (Bird flu) की दस्तक से वन विभाग में हड़कंप मच हुआ है. एतियात के तौर पर जयपुर ज़ू में सावधानियां बरती जा रही हैं. पक्षियों के एनक्लोजर की छत पर फाइवर सीट लगाकर सुरक्षा बढ़ा रहे
यह भी पढ़ें - Rajasthan में सीएम सलाहकार ने कहा, Ashok Gehlot खुद अनुभवी कैसे दे सलाह
वहीं, पक्षियों के एनक्लोजर के एक दूसरे के साइड में मैटी तिरपाल लगाया तो वहीं मिट्टी भी बदली जा रही ताकि संक्रमण फैलने का खतरा काफी कम हो जाए. ज़ू के केयर टेकर द्वारा दिन में तीन टाइम सेनेटाइज, एनक्लोजर के बाहर चूना का छिड़काव किया जा रहा है.
वहीं, जयपुर ज़ू (Jaipur Zoo) आने वाले पर्यटकों को मास्क, सेनेटाइज का उपयोग की सलाह दी जा रही है. जयपुर ज़ू में करीब 25 प्रजातियों के पक्षी एनक्लोजर में विचरण कर रहे हैं. इन पक्षियों की सुरक्षा के लिए जयपुर ज़ू चिकित्सक डॉ.अशोक तंवर द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है.