BJP National Convention: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का 2 दिन का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है. इसमें राजस्थान से 572 नेता शामिल होंगे.
Trending Photos
BJP National Convention: बीजेपी का 2 दिन का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से नई दिल्ली के भारत मंडपम में होगा. लोकसभा चुनाव से पूर्व बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ आज होगा. सुबह 11 बजे तक पार्टी के संगठन पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक शुरू होगी. संगठन के कामकाज की समीक्षा की जाएगी. इसके बाद डेलिगेट्स का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और लंच के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्घाटन भाषण होगा. राजस्थान से 572 नेता शामिल हो रहे हैं.
आज और कल 2 दिन की बैठक में पार्टी के अलग अलग सत्रों में कई प्रस्ताव लाए जाएंगे. जिसमें आर्थिक राजनीतिक और राम मंदिर से जुड़ा प्रस्ताव होगा. प्रधानमंत्री आज की बैठक में भी मौजूद रह सकते हैं. हालांकि समापन भाषण भी प्रधानमंत्री का कल इसी सत्र में होगा. पार्टी के तकरीबन 11:30 हजार कार्यकर्ता देश के अलग-अलग हिस्से से इसमें भाग ले रहे हैं.
इसमें बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष संगठन मंत्री और जिलाध्यक्ष से लेकर ऊपर के तमाम पार्टी पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं. मोदी सरकार ने बीते 10 साल में जो काम किए हैं उनका ब्यौरा भी कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा और जनता के बीच उसको पहुंचाने के लिए कहा जाएगा.
दोपहर 3 बजे अधिवेशन का उद्घाटन समारोह होगा. पीएम मोदी 18 फरवरी को अधिवेशन के समापन समारोह को संबोधित करेंगे. अधिवेशन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय परिषद सदस्य, सभी सांसद सभी मोर्चो के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी—कोर कमेटी, पूर्व अध्यक्ष लोकसभा क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, प्रदेश मीडिया संयोजक, विस्तारक राष्ट्रीय प्रवक्ता, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता, प्रदेश सोशलमीडिया आईटी संयोजक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, प्रकोष्ठो के प्रदेश संयोजक, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, नगर निगम, नगर पालिकाओं, जिला पंचायत, नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सभी राज्य स्तरीय बोर्ड एवं निगम के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, कार्यक्रमों की राष्ट्रीय टीम विभाग—क्षेत्र अध्यक्ष, महामंत्री, संगठन प्रभारी शामिल होंगे.