भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की रैली और उसकी मंजूरी को लेकर सवाल उठाए हैं. पूनिया ने कहा कि जो संगठन कई जगह ब्लैकलिस्टेड है, उसे रैली की मंजूरी देना ठीक नहीं है.
Trending Photos
Jaipur: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की रैली और उसकी मंजूरी को लेकर सवाल उठाए हैं. पूनिया ने कहा कि जो संगठन कई जगह ब्लैकलिस्टेड है, उसे रैली की मंजूरी देना ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें- REET: सतीश पूनिया का गहलोत पर वार- 'युवाओं को गुमराह कर नौकरियां देने से बच रहे हैं CM'
गौरतलब है कि कोटा (Kota News) में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की ओर से लोकतंत्र बचाने की मुहिम के साथ यूनिटी मार्च निकाला है. इधर जयपुर (Jaipur News) में एक सवाल के जवाब में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia On PFI) ने कहा कि पीएफआई की नीयत गणतंत्र बचाने में नहीं रही है, उसकी नीयत अस्थितरता अराजकता फैलाने की रही है.
पीएफआई को कई जगह ब्लैक लिस्ट किया हुआ है, देश के विपरीत विरोध के कारनामों की बात चलती रहती है, संगठन के नीति नीयत के साफ तौर पता चलता है कि पीएफआई साम्प्रदायिक बातों पर चलता है. देश में हिजाब के अलावा भी कई बातें करने लायक है.
यह भी पढ़ें- RAS मुख्य परीक्षा स्थगित करवाने की मांग होने लगी तेज, अब दी ये चेतावनी
पूनिया ने कहा कि जो संविधान (Constitution) का सम्मान करेगा, वहीं, देश की नीयत के हिसाब से चल सकता है. ब्लैक लिस्टेड संस्था को रैली की इजाजत देना उचित नहीं है. पूनिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस (Congress) को लगता होगा वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति खराब हो सकती है, इसलिए मंजूरी दे दी होगी. उन्होंने कहा कि ऐसे संगठन को अनुमति कतई नहीं देनी चाहिए.