Jaipur: बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने, गहलोत सरकार पर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1353238

Jaipur: बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने, गहलोत सरकार पर साधा निशाना

बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया है. बजट सत्र में मुख्यमंत्री गहलोत ने 10 लाख लोगों के खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने की घोषणा की थी, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी नाम नहीं जोड़े गए, प्रदेश के 10 लाख परिवार नाम जोड़ने का इंतजार कर रहें हैं.

बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा

Jaipur: प्रदेश की कांग्रेस की सरकार पर बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने जमकर हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता ने सरकार पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया है. इस दौरान उन्होंने सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर कई सवाल खड़े किए, उन्होंने कहा कांग्रेस कि सरकार 4 बजट पेश कर चुकी है, कई लोक लुभावनी घोषणाएं की गई है, लेकिन इन घोषणाओ का जमीन पर कोई अस्तित्व नहीं हैं. शर्मा ने कहा कि बजट सत्र में मुख्यमंत्री गहलोत ने 10 लाख लोगों के खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने की घोषणा की थी, लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी नाम नहीं जोड़े गए, प्रदेश के 10 लाख परिवार नाम जोड़ने का इंतजार कर रहें हैं.

यह भी पढे़ं- बीवी नहीं मिली तो बाइक पर बैल को बिठाकर घूम रहा युवक, वीडियो देख यकीन करना मुश्किल

रामलाल शर्मा ने प्रदेश की सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया है. जब तक खाद्य सुरक्षा योजना में लोगों के नाम नहीं जोड़े जाएंगे, तब तक चिरंजीव योजना का प्रदेश की जनता को लाभ नहीं मिल पाएगा. रामलाल शर्मा ने कहा कि चिरंजीव योजना का सरकार जोर शोर से प्रचार प्रसार करने में लगी है, लेकिन इस योजना का फिर भी लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है. खाद्य सुरक्षा में जिन लोगों का नाम नहीं हैं उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा. जो लोग 850 जमा कराकर योजना का लाभ लेना चाह रहें हैं, उन्हें पैसे जमा कराने के बाद 6 महीने तक इंतजार करना पड़ता है. इस दरमियान यदि कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से पीड़ित होता है, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. रामलाल शर्मा ने मांग की है कि मुख्यमंत्री द्वारा सदन में की गई घोषणा के अनुसार 10 लाख लोगों के नाम खाद्य सुरक्षा में शीघ्र जोड़ें जाए.

जयपुर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

ये भी पढ़े- दौसा में बोरवेल में गिरी डेढ़ साल की मासूम बच्ची, 150 फीट की गहराई पर फंसी, ऑक्सीजन देने का काम जारी

ये भी पढ़े- जैसलमेर में मटकी से पानी पीने पर दलित युवक पर फायरिंग, आई गहरी चोटें

Trending news