मानव तस्करी को लेकर बीजेपी का सरकार पर निशाना, कहा- बच्चों को बेचने का किया जा रहा है काम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1152155

मानव तस्करी को लेकर बीजेपी का सरकार पर निशाना, कहा- बच्चों को बेचने का किया जा रहा है काम

देश में मेवाड़ इलाके में हो रही मानव तस्करी को लेकर बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश के मेवाड़ इलाके में मानव तस्करी की कई खबरें पत्र-पत्रिकाओं की सुर्खियां बनती है.

रामलाल शर्मा

Chomu: प्रदेश में मेवाड़ इलाके में हो रही मानव तस्करी को लेकर बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रदेश के मेवाड़ इलाके में मानव तस्करी की कई खबरें पत्र-पत्रिकाओं की सुर्खियां बनती है. इस तरह की खबरें आती है कि सीमा से सटे इलाकों में मानव तस्करी की जा रही है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भयंकर गर्मी के बीच गिरे ओले, हुई बारिश, जानें अपने जिले का हाल

जिनमें छोटे-छोटे मासूम बच्चे शामिल हैं. ऐसे मासूम बच्चों के परिवारों की रोजी-रोटी रोजगार के लिए सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की है. यह लोग अपने आप को बेचने के लिए मजबूर हो रहे हैं, इनकी आजीविका को लेकर सरकार का कोई ध्यान नहीं है, और यदि वर्तमान परिपेक्ष में राजस्थान में मानव तस्करी हो रही है तो इससे बड़ा राजस्थान के लिए कोई कलंक नहीं है. 

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार का ग्रामीणों को बड़ा तोहफा, विधायक सुरेश टांक ने 1 करोड 60 लाख के विकास कार्यों का किया शिल्यान्यास

रामलाल शर्मा ने आगे कहा कि ऐसे परिवारों के आजीविका के लिए और रोजगार के लिए सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए. अधिकारियों को सरकार निर्देशित करें कि ऐसे परिवारों को चिन्हित करके उनके आजीविका की व्यवस्था करें. 

Trending news